अकमल नईम सिद्दीक़ी का शोध प्रकाशित
जोधपुर स्थित ज़िला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान (DIET) विद्याशाला, जोधपुर के शोध प्रभाग (DERF) के तहत, स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ उर्दू अध्यापक श्री अकमल नईम सिद्दीक़ी के शोध का प्रकाशन DIET द्वारा किया गया है । ज्ञात रहे कि DIET के शोध प्रभाग के अंतर्गत प्रतिवर्ष शिक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर शोध कार्य किया जाता है । इस वर्ष भी अनेक विषयों पर शोध कार्य संपन्न हुए हैं जिनमें श्री नईम का शोध कार्य भी सम्मिलित है । ये शोध कार्य इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि संभवतया जोधपुर डाइट के इतिहास में ये पहला शोध है जो उर्दू भाषा शिक्षण को लेकर किया गया है ।
इस शोध का उद्देश्य उर्दू शिक्षकों के समक्ष भाषा शिक्षण के उद्देश्यों (उर्दू भाषा बोलने, पढ़ने और लिखने की दक्षताओं का विकास) की प्राप्ति में बाधक तत्वों की पहचान करके उनके निदान के उपायों पर विचार करना था । यह एक सर्वे शोध था जिसमें राजस्थान के उर्दू अध्यापकों को सम्मिलित करते हुए गूगल फॉर्म के माध्यम से एक सर्वे किया गया था जिसके आधार पर उर्दू शिक्षण को बाधित करने वाले तत्वों का चार भागों में वर्गीकृत करके अध्ययन किया गया तथा निष्कर्ष प्राप्त किये गए । शोध के अंत में समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई है तथा इन समस्याओं के निदान के सुझाव भी प्रेषित किये गए हैं ।
आशा है यह शोध उर्दू शिक्षकों तथा उर्दू भाषा का अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सिद्व होगा । इसके माध्यम से उर्दू भाषा शिक्षण अधिगम और अधिक प्रभावपूर्ण हो सकेगा तथा उर्दू भाषा शिक्षण के उद्देश्यों की अधिकाधिक और प्रभावपूर्ण प्राप्ति संभव हो सकेगी ।
स्कूल डेस्क
2 अप्रैल 2022