Sunday, November 17, 2024

बाल दिवस समारोह पूर्वक आयोजित

आज दिनांक 14 नवम्बर 2024 को स्थानीय विद्यालय में बाल दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया । 

14 नवम्बर 1889 को इलाहाबाद में जन्में और स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री बने पण्डित जवाहरलाल नेहरु भारत की याद में प्रत्येक वर्ष इस दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि उन्हें बच्चों से बहुत प्यार था ।

समारोह से एक दिवस पूर्व ही प्रधानाचार्य महोदया श्रीमती प्रतिभा शर्मा द्वारा बेठक का आयोजन कर समस्त गतिविधि प्रभारियों को मेले के सफल आयोजन हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये गये । 


बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में प्रार्थना सभा के बाद सबसे पहले खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।  इन खेलों में चम्मच दौड़ और वालीबॉल के मुकाबले प्रमुख रहे । शारीरिक शिक्षक श्री दशरथ और श्री कमलेश के निर्देशन में ये प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई ।



विद्यालय के अहिंसा सभागार में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

नन्हे मुन्ने विद्यार्थी श्रीराम, सीता माता, लक्ष्मी और हनुमान का रूप धर कर आये तो वहीं कुछ बच्चे चाचा नेहरु के रूप में उपस्थित हुये ।



इसके अतिरिक्त बच्चे पुलिस और फ़ौजी की यूनिफार्म में बड़े मनमोहक प्रतीत हो रहे थे । 

इन बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर दर्शको  का मन मोह लिया । कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती किरण देवड़ा और वैशाली लाम्बा ने बताया कि बच्चे इस कार्यक्रम के लिये बहुत अधिक उत्साहित थे ।


कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष राठौड़ और भल्ला राम चौधरी ने किया । श्री आसिफ, श्रीमती ममता मौर्य व रश्मि लखेरा ने सहयोग प्रदान किया ।


विभिन्न प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन के लिये व्याख्याता श्री चैनसिंह राजपुरोहित, योगेश दाधीच, अकमल नईम, सोनल सिंह जोधा आदि जज की भूमिका में रहे ।

विद्यालय के बाहरी प्रांगण में स्टॉल लगा कर मेले का आयोजन भी किया गया । ये मेला श्री अकमल नईम, निधि भार्गव और अंशु परिहार के निर्देशन में आयोजित किया गया था । 


मेले में बीस से अधिक स्टॉल्स लगाई गईं थी । जिनमें फ्रूट चाट, समोसे, पोहे, सैण्डविच, पानी पुरी, शर्बते मुहब्बत, निम्बू सोडा, कोल्ड कॉफी और पान की स्टाल्स लगाई गई । 








मेले में स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों के अलावा उनके परिजनों ने भी खरीदारी की और व्यंजनों का आनन्द लिया ।




        उप प्राचार्य श्री अशरफ़ शेख तथा श्रीमती क्षिप्रा चौधरी एवम अन्य विद्यालय स्टॉफ ने भी मेले का अवलोकन किया । 

मेले का आयोजन अत्यंत सफल रहा । मेला अपने नियत समय से पूर्व ही समाप्त करना पड़ा क्योंकि बच्चों द्वारा बनाई गई समस्त सामग्री समय पूर्व ही बिक गई थी । 


झलकियां






 

No comments:

Post a Comment