ओम-रेखा चेरीटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा छात्रवृति वितरण कार्यक्रम आयोजित
स्थानीय विद्यालय के 18 विद्यार्थियों का हुआ चयन
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्थानीय विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती किरण देवड़ा ने छात्रवृति हेतु चयनित विद्यार्थियों के नामों की घोषणा की । संस्था के अध्यक्ष श्री ओ0 पी0 अग्रवाल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें छात्रवृति की राशि के चैक प्रदान किए ।
अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री अग्रवाल ने विद्यार्थियों को ज्ञान के वास्तविक अर्थों से अवगत कराते हुए इसे जीवन में उतारने का आह्वान किया । इस दरम्यान उन्होंने विद्यार्थियों से प्रश्न भी किए और विद्यार्थियों के प्रश्नों के तर्कपूर्ण उत्तर भी दिए ।
विशिष्ट अतिथि श्री गोविंद किशोर खेतावत ने ओम-रेखा चेरीटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट का विस्तृत परिचय कराते हुए इसके उद्देश्यों और कार्यों पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की बोर्ड फीस की आधी राशि का पुनर्भरण भी ट्रस्ट के द्वारा किया जाएगा ।
विशिष्ट अतिथि श्री जगदीश त्रिपाठी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया और जीवन में ज्ञान के महत्व पर चर्चा की ।
कार्यक्रम के अंत में शाला प्रधान श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने ट्रस्ट के सदस्यों एंव उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्रवृति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के उज्ज्वल जीवन की कामना की ।
School Desk
17 Oct. 2024
No comments:
Post a Comment