महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया याद
भामाशाह मीनल बैंजामिन को जिला कलेक्टर ने किया सम्मानित
गांधी जयन्ती के अवसर पर जालोरी गेट स्थित माहात्मा गांधी अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय के अहिंसा सभागार में अहिंसा दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर जोधपुर इन्द्रजीत सिंह थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय जोधपुर अमृत लाल इन्किया थे। कार्यक्रम प्रभारी अकमल नईम सिद्दीकी ने बताया कि कार्यक्रम का आग़ाज़ जिला कलेक्टर महोदय द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सूत की बनी माला पहनाकर किया गया । इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया गया । विद्यार्थियों ने लक्ष्मणाचार्य द्वारा रचित गांधीजी का सर्वप्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने अपनी स्वरचित कविता के माध्यम से गांधीजी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया । इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की भामाशाह तथा राकेश बैंजामिन ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती मीनल बैंजामिन को विद्यालय विकास में उनके द्वारा दिए गए अभूतपूर्व योगदान के लिए जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। लायंस क्लब ईस्ट के प्रेसीडेंट लायन पदम् सिंह रतनू तथा क्लब के अन्य सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अनिल व्यास ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन दौलत सिंह जोधा ने किया।
समस्त विद्यालय स्टाफ ने इस कार्यक्रम को अपनी मेहनत और प्रयासों से यादगार बना दिया ।
रिपोर्ट : अकमल नईम सिद्दीक़ी
No comments:
Post a Comment