Saturday, November 27, 2021


राष्‍ट्रीय सेवा योजना : एक दिवसीय सफल कैंप का आयोजन  

राष्‍ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme-NSS) राष्‍ट्र की युवाशक्ति के व्‍यक्‍तित्‍व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसकी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित लोगों की सहायता आदि। विद्यार्थी जीवन से ही समाजपयोगी कार्यों में रत रहने से उनमें समाज सेवा या राष्‍ट्र सेवा के गुणो का विकास होता है।

स्थानीय विद्यालय में राष्‍ट्रीय सेवा योजना प्रभारी एंव व्याख्याता श्री गजेन्द्र पंवार के निर्देशन में स्थानीय विद्यालय के राष्‍ट्रीय सेवा योजना से जुड़े हुए विद्यार्थियों का एक दिवसीय कैंप आयोजित किया गया। कैंप में विद्यार्थियों ने विद्यालय के गार्डन की साफ़ सफाई की । विद्यार्थियों ने गार्डन में उग आई कंटीली झाड़ियों को काटा तथा दूब की कटाई भी की । 









ज्ञात रहे की इससे पूर्व व्याख्याता लादूराम सियाग, सेवानिवृत व्याख्याता व्याख्याता विनय प्रकाश तथा वरिष्ठ उर्दू अध्यापक अकमल नईम सिद्दीकी के नेतृत्व में एक अभियान चलाकर इस गार्डन को सुव्यवस्थित किया गया था तथा इसमें नई दूब और 200 से अधिक नए पौधे लगाए गए थे । इस कार्य के लिए स्थानीय विद्यालय के व्याख्याताओं ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया था । इसके पश्चात प्रधानाचार्य महोदय के आह्वान पर कुछ समय पहले विद्यालय में पुन: पौधारोपण किया गया था तथा शाला में गमले लगाए गए थे परन्तु हाल में आई कोरोना की दूसरी लहर और उसके हालाते लागू किये गए लॉकडाउन में देख रेख के अभाव ने  इस पूरे गार्डन को तहस नहस कर दिया था । 

आज पुन: राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े विद्यार्थियों ने प्रभारी गजेन्द्र पंवार के नेतृत्व में इस का संज्ञान लिया और अपने श्रमदान के माध्यम से इसे संवारने का बीड़ा उठाया । हमें आशा है कि राष्ट्रीय सेवा योजना के ये सदस्य इस गार्डन की निरंतर देखभाल करेंगे तथा इसे पूर्व की भांति हरा भरा बनाकर कोरोना की दुखदायी यादों को मिटा देंगे 





इससे पूर्व प्रधानाचार्य महोदया प्रतिभा शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा मानवीय जीवन में दया, करुणा और परसेवा परोपकार के महत्व पर चर्चा करते विद्यार्थियों को अपने आचरण में इन्हें लाने का आह्वाहन किया 

रिपोर्ट : अकमल नईम सिद्दीकी       

No comments:

Post a Comment