Tuesday, March 8, 2022

Womenhood Rewarded

International Women's Day Celeberated

Mrs Pratibha Sharma, Mrs Shashi Chaoudhary and Mrs Meenal Benjamin Honored 

Women’s Day celebrates the very essence of women all over the world. This day marks the importance of why women should be treated equally without any bias or prejudice. On March 8, Women’s Day is commemorated to honor women of all ages and races in a world where they can live freely and up to their own terms. 

"This International Women’s Day, 8 March, join UN Women and the world, in coming together under the theme ‘Gender equality today for a sustainable tomorrow’, and call for climate action for women, by women," the United Nations has said.

A National Woman's Day (NWD) was marked in the United States on 28 February 1909, but it wasn't until 1911 that the first International Women's Day took place (with Austria, Denmark, Germany and Switzerland taking part). In 1975, the event was made 'official' by through recognition by the United Nations (UN).

On This eve The principal of the local School Mrs pratibha Sharma and Mrs Shashi Choudhary, APC SMSA, Jodhpur was honored with Shawl by the girl students and staff of SMS School Jodhpur.  





Retired Sen. Lab Assistant, Chair person of Rakesh Benjamin Trust and School Bhamashah Mrs Meenal Benjamin was also honored with shawl and garlands by the Officials of the Education Department and school Staff as well.


दिन की रौशनी ख्वाबों को बनाने में गुज़र गई,
रात की नींद बच्चे को सुलाने में गुज़र गई,
जिस घर में मेरे नाम की तख्ती भी नहीं है,
तमाम उम्र उस घर को सजाने में गुजर गई।                                                                                                            
        
                                                                                                                           School Desk 
                                                                                                                          8 March 2022
 



Saturday, March 5, 2022

WORKSHOP ON CULTURAL HERITAGE : HELD TODAY IN SCHOOL

CULTURAL HERITAGE OF RAJASTHAN

A workshop on Cultural Heritage held today in the school premises by UNESCO and Rajasthan tourism department. The Master Trainer Explained about the Cultural Heritage of Rajasthan. Both Tangible and Intangible Heritage was discussed during the workshop. Tangible cultural heritage refers to things that we can store or physically touch. Examples of tangible cultural heritage include traditional clothing, tools, buildings, artwork, monuments, and modes of transportation. Intangible cultural heritage refers to things that are not physical items but exist intellectually.




Master Trainer also told that Kalbeliya Folk Dance is enlisted in UNESCO ICH List. Like wise the Panja Dari work of SALAWAS village is also enlisted in this list.

The expert of Panja Dari work also demonstrated the Dari Weaving process to the students. Students learned about the frame and Panja tool used in the weaving of Dari. They also keenely observed the weaving process and asked questions related to the process and about final product.

School Principle Mrs Pratibha Sharma Thanked to the team.

School physical Teacher Mr Dashrath, Librarian Mrs Nidhi Bhargava and Class teacher Mrs Sumitra assisted the whole program.


                                                                                                            School Desk         

Well Done Suhana Khan

 Suhana Khan won Silver Medal in 27th Women boxing Championship

Suhana Khan, A student of class v of Local School, won Silver medal in 37th District Sub Junior man and 21st women championship 2021-22 held by Jodhpur Boxing Association. The championship was held in Shikargarh village from 24 to 25 february  at Acharya Sports Gurukal .



Suhana Khan told That Boxing is her passion and Imran sir is her coach. She is also practising gymnastic in the School under the Guidance of physical teacher Mr Dashrath kumar. 


Suhana Khan will be honoured by the School administration on school annual function which will be held in this month.


                                                                                 School Desk

Saturday, November 27, 2021

श्रीमती प्रतिभा शर्मा (प्रधानाचार्या)  महात्मा गांधी रत्न अंलकरण से सम्मानित 

 विद्यालय के लिए गर्व का विषय 

आज दिनांक 24/11/2021को गांधी नेहरू विचार मंच व भारत रत्न राजीव गांधी विकास मंच के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान दिवस व राजस्थान के लोकप्रिय जननायक मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के 71वें जन्मोत्सव पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर देश के लिए बलिदान देने वाले महापुरूषों को सादर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई । साथ ही  गांधी नेहरू विचार मंच द्वारा श्रेष्ठ व उत्कृष्ट कार्य व सेवा करने वाले विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी रत्न अंलकरण से सम्मानित किया गया । शिक्षा विभाग के 11(ग्यारह) अधिकारियों को इस सम्मान से नवाज़ा गया । 

स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा को भी इस सम्मान से नवाज़ा गया है। 

स्थानीय विद्यालय के लिए ये गर्व का विषय है। 

  

 रिपोर्ट : अकमल नईम सिदीकी 


राष्‍ट्रीय सेवा योजना : एक दिवसीय सफल कैंप का आयोजन  

राष्‍ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme-NSS) राष्‍ट्र की युवाशक्ति के व्‍यक्‍तित्‍व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसकी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित लोगों की सहायता आदि। विद्यार्थी जीवन से ही समाजपयोगी कार्यों में रत रहने से उनमें समाज सेवा या राष्‍ट्र सेवा के गुणो का विकास होता है।

स्थानीय विद्यालय में राष्‍ट्रीय सेवा योजना प्रभारी एंव व्याख्याता श्री गजेन्द्र पंवार के निर्देशन में स्थानीय विद्यालय के राष्‍ट्रीय सेवा योजना से जुड़े हुए विद्यार्थियों का एक दिवसीय कैंप आयोजित किया गया। कैंप में विद्यार्थियों ने विद्यालय के गार्डन की साफ़ सफाई की । विद्यार्थियों ने गार्डन में उग आई कंटीली झाड़ियों को काटा तथा दूब की कटाई भी की । 









ज्ञात रहे की इससे पूर्व व्याख्याता लादूराम सियाग, सेवानिवृत व्याख्याता व्याख्याता विनय प्रकाश तथा वरिष्ठ उर्दू अध्यापक अकमल नईम सिद्दीकी के नेतृत्व में एक अभियान चलाकर इस गार्डन को सुव्यवस्थित किया गया था तथा इसमें नई दूब और 200 से अधिक नए पौधे लगाए गए थे । इस कार्य के लिए स्थानीय विद्यालय के व्याख्याताओं ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया था । इसके पश्चात प्रधानाचार्य महोदय के आह्वान पर कुछ समय पहले विद्यालय में पुन: पौधारोपण किया गया था तथा शाला में गमले लगाए गए थे परन्तु हाल में आई कोरोना की दूसरी लहर और उसके हालाते लागू किये गए लॉकडाउन में देख रेख के अभाव ने  इस पूरे गार्डन को तहस नहस कर दिया था । 

आज पुन: राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े विद्यार्थियों ने प्रभारी गजेन्द्र पंवार के नेतृत्व में इस का संज्ञान लिया और अपने श्रमदान के माध्यम से इसे संवारने का बीड़ा उठाया । हमें आशा है कि राष्ट्रीय सेवा योजना के ये सदस्य इस गार्डन की निरंतर देखभाल करेंगे तथा इसे पूर्व की भांति हरा भरा बनाकर कोरोना की दुखदायी यादों को मिटा देंगे 





इससे पूर्व प्रधानाचार्य महोदया प्रतिभा शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा मानवीय जीवन में दया, करुणा और परसेवा परोपकार के महत्व पर चर्चा करते विद्यार्थियों को अपने आचरण में इन्हें लाने का आह्वाहन किया 

रिपोर्ट : अकमल नईम सिद्दीकी       

Saturday, October 2, 2021

गांधी जयंती के अवसर पर लायंस क्लब द्वारा विद्यालय की लाइब्रेरी को पुस्तकें भेंट

 गांधी जयंती के अवसर पर लायंस क्लब द्वारा विद्यालय की लाइब्रेरी को पुस्तकें भेंट  



गांधी जयंती के अवसर पर लायंस क्लब द्वारा विद्यालय की लाइब्रेरी को पुस्तकें भेंट की गईं । लायंस क्लब जोधपुर (ईस्ट) के प्रेसीडेंट लायन पदम् सिंह रतनू तथा क्लब के अन्य गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में स्थानीय विद्यालय की लाइब्रेरी के लिए, विद्यालय की लाइब्रेरियन श्रीमती निधि गौड़ को पुस्तकें प्रदान की गईं । इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा, विद्यालय भामाशाह श्रीमती मीनल बैंजामिन, समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक श्रीमान अनिल व्यास आदि उपस्थित थे ।

रिपोर्ट : अकमल नईम सिद्दीक़ी 






    


महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया याद भामाशाह मीनल बैंजामिन को जिला कलेक्टर ने किया सम्मानित

 

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया याद

भामाशाह मीनल बैंजामिन को जिला कलेक्टर ने किया सम्मानित


गांधी जयन्ती के अवसर पर जालोरी गेट स्थित माहात्मा गांधी अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय के अहिंसा सभागार में अहिंसा दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर जोधपुर इन्द्रजीत सिंह थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय जोधपुर अमृत लाल इन्किया थे। कार्यक्रम प्रभारी अकमल नईम सिद्दीकी ने बताया कि कार्यक्रम का आग़ाज़ जिला कलेक्टर महोदय द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सूत की बनी माला पहनाकर किया गया । इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया गया । विद्यार्थियों ने लक्ष्मणाचार्य द्वारा रचित गांधीजी का सर्वप्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने अपनी स्वरचित कविता के माध्यम से गांधीजी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया । इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की भामाशाह तथा राकेश बैंजामिन ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती मीनल बैंजामिन को विद्यालय विकास में उनके द्वारा दिए गए अभूतपूर्व योगदान के लिए जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। लायंस क्लब ईस्ट के प्रेसीडेंट लायन पदम् सिंह रतनू तथा क्लब के अन्य सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अनिल व्यास ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन दौलत सिंह जोधा ने किया। 

समस्त विद्यालय स्टाफ ने इस कार्यक्रम को अपनी मेहनत और प्रयासों से यादगार बना दिया ।









रिपोर्ट : अकमल नईम सिद्दीक़ी 

         

Friday, September 10, 2021

Eco friendly ganpati prepared by the students of school

GANESH CHATURTHI FESTIVAL CELEBERATIONS

Eco friendly ganpati prepared by the students of school

According to Hindu customs, Ganesh Chaturthi marks the birth of the deity Lord Ganesha, the God of wisdom and prosperity. One of the biggest and most auspicious festivals in India. According to the Hindu calendar, it is celebrated on Chaturthi Tithi of Shukla Paksha in the month of Bhadrapada.Across the country, Ganeshotsav celebrations begin today and will end after 10 days on Anant Chaturdashi, which is also called Ganesh Visarjan. On the day of Ganesh Visarjan, idols of Lord Ganesha are immersed and devotees offer prayers to Lord Ganesha.

On this occasion eco friendly Ganpati prepared by the students of school. Here are the glimpses -


Eco friendly Ganesha





 

Sunday, December 13, 2020

संयुक्त निदेशक (प्रा० शिक्षा) द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण

 संयुक्त निदेशक (प्रा० शिक्षा) द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण 

आज दिनांक 12 दिसम्बर 2020 को संयुक्त निदेशक (प्रा० शिक्षा), बीकानेर, श्रीमान शिवप्रसाद जी ने स्थानीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया । ये निरीक्षण विशेष रूप से, विद्यालय में संचालित स्माईल 2.0  कार्यक्रम, की व्यवस्थाओं और इसके नियमित तथा प्रभावी संचालन की जांच के लिए किया था ।  


निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने स्माईल 2.0 से संबंधित संधारित किये जाने वाले समस्त दस्तावेजों यथा कालिंग रजिस्टर, अध्यापक डायरी, होमवर्क रजिस्टर तथा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के पोर्टफोलियो आदि निरीक्षण दल के सम्मुख प्रस्तुत किये तथा विद्यालय स्टाफ के द्वारा किये जा रहे व्यवस्थित कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की जिसकी निरीक्षण दल द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई । निरीक्षण दल द्वारा आज कॉल किये गए बच्चों में से कुछ बच्चों को कॉल करके कालिंग का सत्यापन भी किया 



इसके अतिरिक्त विद्यालय स्टाफ द्वारा निर्मित TLM सामग्री तथा व्यवस्थित कम्प्यूटर लैब का निरीक्षण भी करवाया गया 
। उच्च माध्यमिक कक्षाओं में भी स्माईल कार्यक्रम संचालन के सम्बन्ध में दल ने जानकारी प्राप्त की तथा विषयाध्यापकों से इस सम्बन्ध में वार्ता की । 



निरीक्षण दल ने आगंतुक रजिस्टर में विद्यालय की गतिविधियों तथा विद्यालय स्टाफ के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनी की 



  
 रिपोर्ट : अकमल नईम सिद्दीक़ी 
दिनांक : 12 दिसंबर 2020

Saturday, August 1, 2020

सेवा निवृत्ति समारोह आयोजित

आज दिनांक 31 जुलाई 2020 को विद्यालय के अहिंसा सभागार में व्याख्याता श्री हरिफूल शर्मा और लैब सहायक श्री मुशर्रफ बेग का सेवा निवृत्ति समारोह आयोजित किया गया . कोरोना काल के कारण उक्त कार्यक्रम को मुख़्तसर तौर पर आयोजित किया गया . हाल में स्टाफ के बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर की गई .
        कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व  उपनिदेशक और शिक्षाविद जनाब शमीम खान साहब और स्थानीय विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य और हरदिल अज़ीज़ थियेटर आर्टिस्ट जनाब मज़ाहिर सुलतान ज़ई साहब थे.
 
कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती पूजन और सरस्वती वन्दना से किया गया तत्पश्चात सेवानिवृत्त होने वाले साथियों को साफा, माला और श्रीफल प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया गया .
सरस्वती पूजन

सरस्वती पूजन 




            
                       विशेष बात ये रही कि माल्यार्पण और अभिनन्दन के तुरंत पश्चात हाथों को सेनिटाईज्ञ भी करवाया गया .
                कार्यक्रम के दौरान व्याख्याता श्री कमल व्यास, श्री विनय प्रकाश, श्री गजेन्द्र पंवार और श्री अकमल नईम सिद्दीक़ी ने अपने उदगार व्यक्त किये . कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त उपनिदेशक  श्रीमान शमीम खान ने भी अपने उद्बबोधन में सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों को उनके भावी जीवन के लिए शुभ कामनाएं प्रदान की .
               इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने अपने उद्बोधन के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सेवानिवृत्ति के वास्तविक अर्थ को परिलक्षित करती हुई अपनी एक स्वरचित कविता भी प्रस्तुत की . 
                सेवानिवृत्त व्याख्याता श्री हरिफूल शर्मा तथा उनकी पत्नी व पुत्र ने भी अपने अनुभव साझा किये वहीं मुशर्रफ बेग ने भी अपने संस्मरण प्रस्तुत कर पुरानी यादें ताज़ा की .






कार्यक्रम के अंत में विद्यालय स्टाफ द्वारा, सेवानिवृत्त व्याख्याता श्री हरिफूल शर्मा को आटा चक्की तथा मुशर्रफ बेग साहब को माइक्रोवेव ओवन भेंट किया गया .


कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता घनश्याम लाल चौहान तथा अकमल नईम सिद्दीक़ी द्वारा किया गया. कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता श्री गजेन्द्र पंवार साहब ने उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया .