सेवा निवृत्ति समारोह आयोजित
आज दिनांक 31 जुलाई 2020 को विद्यालय के अहिंसा सभागार में व्याख्याता श्री हरिफूल शर्मा और लैब सहायक श्री मुशर्रफ बेग का सेवा निवृत्ति समारोह आयोजित किया गया . कोरोना काल के कारण उक्त कार्यक्रम को मुख़्तसर तौर पर आयोजित किया गया . हाल में स्टाफ के बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर की गई .
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपनिदेशक और शिक्षाविद जनाब शमीम खान साहब और स्थानीय विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य और हरदिल अज़ीज़ थियेटर आर्टिस्ट जनाब मज़ाहिर सुलतान ज़ई साहब थे.
कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती पूजन और सरस्वती वन्दना से किया गया तत्पश्चात सेवानिवृत्त होने वाले साथियों को साफा, माला और श्रीफल प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया गया .
सरस्वती पूजन
विशेष बात ये रही कि माल्यार्पण और अभिनन्दन के तुरंत पश्चात हाथों को सेनिटाईज्ञ भी करवाया गया .
कार्यक्रम के दौरान व्याख्याता श्री कमल व्यास, श्री विनय प्रकाश, श्री गजेन्द्र पंवार और श्री अकमल नईम सिद्दीक़ी ने अपने उदगार व्यक्त किये . कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त उपनिदेशक श्रीमान शमीम खान ने भी अपने उद्बबोधन में सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों को उनके भावी जीवन के लिए शुभ कामनाएं प्रदान की .
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने अपने उद्बोधन के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सेवानिवृत्ति के वास्तविक अर्थ को परिलक्षित करती हुई अपनी एक स्वरचित कविता भी प्रस्तुत की .
सेवानिवृत्त व्याख्याता श्री हरिफूल शर्मा तथा उनकी पत्नी व पुत्र ने भी अपने अनुभव साझा किये वहीं मुशर्रफ बेग ने भी अपने संस्मरण प्रस्तुत कर पुरानी यादें ताज़ा की .
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय स्टाफ द्वारा, सेवानिवृत्त व्याख्याता श्री हरिफूल शर्मा को आटा चक्की तथा मुशर्रफ बेग साहब को माइक्रोवेव ओवन भेंट किया गया .
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता घनश्याम लाल चौहान तथा अकमल नईम सिद्दीक़ी द्वारा किया गया. कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता श्री गजेन्द्र पंवार साहब ने उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया .