Wednesday, February 5, 2020

शहीद दिवस का आयोजन 
दिनांक 30 जनवरी 2020 को स्थानीय विद्यालय में शहीद दिवस का आयोजन किया गया . इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई . कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता श्री गजेन्द्र पंवार ने बापू के जीवन पर रोशनी डाली .



कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सेवादल के गांधीवादी श्री सत्यनारायण गौड़  ने भी छात्रों को संबोधित किया . 

स्थानीय विद्यालय की इतिहास की व्याख्याता प्रियंका विश्नोई ने गाधीजी के दक्षिण अफ्रिका के सफ़र से लेकर भारत आज़ादी के आज़ादी प्राप्त करने तक के सफ़र को विस्तार से प्रस्तुत किया .

वरिष्ठ अध्यापक अकमल नईम ने गांधी जी के जीवन से जुड़ी एक रोचक कथा प्रस्तुत की तथा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया .



व्याख्याता श्री जैताराम जी तथा विद्यालय छात्रों ने "रघुपति राघव राजा राम" भजन प्रस्तुत कर भाव विभोर किया .
व्याख्याता रतनसिंह चम्पावत ने गांधी जी के अहिंसा दर्शन पर प्रकाश डाला .
प्रधानाचार्य और शिक्षाविद मज़ाहिर सुलतान ज़ई ने वर्तमान समय में गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता को स्पष्ट करते हुए व्यक्तिगत जीवन में इन्हें आत्मसात करने पर बल दिया .

कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन रख कर बापू को श्रद्धांजलि दी गई  .


कार्यक्रम में व्याख्याता श्रीमती नविता गुप्ता, श्री लादूराम सियाग, अशरफ शैख़, हरिफूल शर्मा, रामजीवन शर्मा, भंवरलाल खोजा, शा० शि० श्रीमती ममता जैन आदि उपस्थित थे. 
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विविध चैनलों पर हुआ .

१. सर्कल टीवी न्यूज़

२. न्यूज़ 24
अकमल नईम सिद्दीक़ी, जोधपुर 
9413844624 

3 comments: