गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन
26 जनवरी 2020 को 71 वें गणतंत्र दिवस का विद्यालय प्रांगण में भव्य आयोजन किया गया . कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमान मज़ाहिर सुलतान ज़ई के द्वारा झंडारोहण से किया गया जिसके तुरंत पश्चात विद्यार्थियों ने झंडा गीत प्रस्तुत किया .
झंडा गीत के बाद विद्यालय के विभिन्न छात्रों ने भाषण, गीत और कविता आदि प्रस्तुत किये. कार्यक्रम के दौरान भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठ वरिष्ठ उर्दू अध्यापक श्री अकमल नईम द्वारा प्रस्तुत किया गया . इस अवसर पर उमा पंवार (पुस्तकालयध्यक्ष) ने भी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया . कार्यक्रम के दौरान भौतिकी प्राध्यापक श्री घनश्याम लाल चौहान, रसायन विज्ञान प्राध्यापिका श्रीमती नविता गुप्ता आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये . कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य ने भी अपने ओजपूर्ण भाषण से विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार किया . कार्यक्रम का संचालन आंग्ल भाषा के प्राध्यापक श्री रतन सिंह चम्पावत ने किया . प्राध्यापक श्री भंवरलाल खोजा, विनय प्रकाश तथा वरिष्ठ अध्यापक श्री सांवत सिंह राठौड़ ने मिष्ठान्न वितरण व अन्य व्यवस्थाओं में सक्रिय योगदान प्रदान किया . कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा .
कार्यक्रम की झलकियाँ
अकमल नईम सिद्दीक़ी, जोधपुर
9413844624
Good Reporting Akmal Ji
ReplyDelete