Friday, February 7, 2020

गार्गी, बालिका प्रोत्साहन एवं इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार वितरण समारोह
7 फरवरी 2020
’’बालिकाओं के कठिन परिश्रम से ही राष्ट्र उन्नति की ओर अग्रसर हो सकेगा, बालिकाऐं और कार्यरत महिलाएं परिवार पालन के साथ बाहरी कार्य भी कुशलतापूर्वक कर पाती हैं, यह दोहरी व्यवस्था सम्भालने के लिये आज की बालिकाएं कल की अच्छी गृहणी भी साबित होती हैं..’’ यह उद्गार बालिका शिक्षा फाउण्डेशन और माध्यमिक शिक्षा विभाग जोधपुर के सयंुक्त तत्वाधान में राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के अहिंसा सभागर में आयोजित गार्गी, बालिका प्रोत्साहन एवं इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने व्यक्त किये 


इस अवसर पर  सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता की शपथ के साथ प्लास्टिक मुक्त गांव और शहर की शपथ भी दिलवाई  
विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिक्षाविद् एवं समाजसेवी प्रोफेसर डाॅ. अय्यूब ख़ाँ ने बालिकाओं हेतु कालीबाई भील स्कूटी योजना सहित राज्य सरकार की विभिन्न बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु राज्य के मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। 


संयोजक एवं ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी जोधपुर शहर प्रहलादराम गोयल ने बताया कि जोधपुर शहर ब्लाॅक के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालय में अध्ययनरत् कक्षा 10 एवं 12 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 2461 प्रमाण पत्र एवं 924 चैक वितरित किये गये, जिनमें गार्गी पुरस्कार के रूप में रू.3000, बालिका प्रोत्साहन योजनान्तर्गत रू.5000 तथा इन्दिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड में जिले के आठ वर्गों में आठवीं कक्षा के लिये चालीस हज़ार, दसवीं के लिये पचहत्तर हज़ार तथा बारहवीं कक्षा के लिये एक लाख रूपए की राशि बालिकाओं के बैंक खाते में जमा करवाई गई। 
             समाजसेवी जसवन्त कच्छवाह  कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि थे ।


 कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक प्रेमचन्द्र सांखला ने भी करते हुए बालिकाओं को प्रोत्साहित किया। 

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहम्मद रफीक ख़ान, प्रोजेक्ट आफिसर हनुमान राम चैधरी, सुमन चैधरी, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य अनिल सांखला, शमीम खान, समान परीक्षा योजना सचिव किशोर कुमार, ललित जुगतावत, पुरूषोत्तम राजपुरोहित, विजय परिहार सहित, अकमल नईम, शहर के संस्था प्रधान, शिक्षाविद्, अभिभावक तथा छात्राएं उपस्थित थी। 




स्थानीय प्रधानाचार्य मज़ाहिर सुलतान ज़ई ने आभार व्यक्त किया 

तथा कार्यक्रम का संचालन डाॅ.निज़ामुद्दीन ने किया।

स्थानीय विद्यालय की कार्मिक जयश्री जी की पुत्री को भी अवार्ड से नवाज़ा गया 
कार्यक्रम की झलकियाँ और मीडिया कवरेज 



सर्किल टीवी न्यूज़ देखने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिये 

अकमल नईम सिद्दीक़ी, जोधपुर 
9413844624 


No comments:

Post a Comment