Tuesday, November 12, 2024

संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विद्यालय में क्लस्टर कैम्प आयोजित

               निर्वाचन कार्यालय द्वारा चलाये जा रहे संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय विद्यालय में आज दिनांक 12 नवम्बर 2024 को कलस्टर कैम्प का आयोजन किया गया ।





                कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय में अध्ययनरत 17 वर्ष तथा इससे अधिक आयुवर्ग के विद्यार्थियों का मतदाता सूची में नाम जोड़ना तथा उन्हें "वोटर हेल्प लाइन एप" के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करना था ।

                बी.एल.ओ. श्री शौकत लोहिया ने विद्यार्थियों को  "वोटर हेल्प लाइन एप" के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए इस एप के माध्यम से नाम जोड़ने, संशोधित करने तथा स्थानान्तरण करने आदि की प्रक्रिया को प्रोजेक्टर के माध्यम से बहुत ही प्रभावी तरीके से समझाया ।

                स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने निर्वाचन विभाग की इस पहल को सकारात्मक बताते हुए विद्यार्थियों से एप के सम्बन्ध में चर्चा की । स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक तथा बी.एल.ओ. अकमल नईम ने कार्यक्रम का संचालन किया। 





School Desk

12 Nov. 2024


विद्यार्थियो ने चैनल 24 न्यूज़ का किया अवलोकन  तथा जानी न्यूज़ लेखन, न्यूज़ रीडिंग और एडिटिंग  से लेकर  ब्राउकास्टिंग तक की प्रक्रिया 

                      पी.एम.श्री योजना के अन्तर्गत माह नवम्बर की गतिविधि में शामिल उप गतिविधि मीडिया जागरुकता के तहत आज दिनांक 12 नवम्बर 2024 को स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों को सुप्रसिद्ध न्यूज चैनल, न्यूज़ 24 प्लस का भ्रमण करवाया गया । 


                     भ्रमण से पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने विद्यार्थियों के समक्ष समाचार के विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म की चर्चा करते हुये बताया कि वर्तमान समय में टी.वी. चैनल्स के अलावा यू-ट्यूब जैसे स्वतंत डिजिटल माध्यमों पर भी समाचार प्रसारित किये जा रहे हैं । इसके अलावा अनेक क्षेत्रीय समाचार चैनल भी प्रसिद्ध हुये हैं । 

                    विद्यार्थियों का ये दल स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता तथा गतिविधि प्रभारी श्री कपिल सक्सेना तथा श्री अकमल नईम के नेतृत्व में न्यूज़ चैनल 24 प्लस तथा डेन नेटवर्क के कार्यालय में भ्रमण के लिये गया था । 

                


                                      
                        दल का स्वागत श्री अजय अस्थाना जी ने बड़ी गर्म जोशी से किया । समाचार सम्पादक श्री मुकेश परिहार ने विद्यार्थियों को न्यूज रिकाडिंग तथा एडिटिंग प्रक्रिया से रुबरू करवाया वहीं वीडियो जर्नलिस्ट श्री यशपाल शर्मा ने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुये बच्चों के अनुभव भी रिकार्ड किये ।



                    समाचार वाचक श्रीमती सोनम शर्मा ने विद्यार्थियो को स्क्रीन पर समाचार पढ़ने की बारीकियों पर चर्चा की तथा विद्यार्थियों से समाचार भी पढ़वाये ।






                    इसी तरह डेन नेटवर्क्स के कार्यालय में आपरेशनल यूनिट हैड श्री प्रदीप बंसल तथा टेक्निकल हेड श्री गिरधारी शर्मा ने डेन बाडबैण्ड तथा डेन नेटवर्क की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया । 
            

       समाचार वचन करते हुए विद्यार्थी 





24 प्लस न्यूज़ चैनल पर प्रसारित भ्रमण की ख़बर देखने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए ।







Monday, November 11, 2024

"भारत में बाल अधिकार और उनका संरक्षण" विषय पर व्याख्यान आयोजित


                    पी.एम. श्री विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिकता कौशल, संवैधानिक मूल्य, एंव भारत का ज्ञान गतिविधि के तहत नवम्बर माह में आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के क्रम में स्थानीय विद्यालय में आज "कानून के शासन के प्रति सम्मान" विषय के अंतर्गत विद्यार्थियों को "भारत में बाल अधिकार और उनका संरक्षण" विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया । 



                     कार्यक्रम प्रभारी श्री कपिल सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने की वहीं मुख्य अतिथि और वक्ता, राजस्थान हाईकोर्ट के वकील और समाज सेवी श्री मोहम्मद अतीक़ थे ।
 
 


               श्री मोहम्मद अतीक़ ने विद्यार्थियों को बाल अधिकारों और इससे जुड़े कानूनों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की । उन्होंने बताया कि :- 
                         भारत में बाल अधिकारों की रक्षा संविधान, कानून और अंतरराष्ट्रीय समझौतों के माध्यम से की जाती है। बालकों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण क़ानून और नीतियाँ बनाई गई हैं। इनमें से कुछ प्रमुख बाल अधिकारों और उनसे संबंधित क़ानून निम्नलिखित हैं: 
     1. शिक्षा का अधिकार भारत के संविधान में बच्चों को शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित किया गया है। 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा मिलनी चाहिए, जिसे "Right to Education Act (RTE)" के तहत लागू किया गया है। 
     2. श्रम से मुक्ति किसी भी बच्चे से काम कराना, विशेष रूप से श्रमिक के रूप में, अवैध है। भारत में "Child Labour (Prohibition and Regulation) Act, 1986" और "The Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act, 2015" के तहत बाल श्रम पर प्रतिबंध लगाया गया है। 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को किसी भी खतरनाक काम में लगाया जाना कानूनन अपराध है। 
     3. स्वास्थ्य और पोषण बालकों को स्वास्थ्य और पोषण का अधिकार प्राप्त है। भारत सरकार की कई योजनाएँ, जैसे "Integrated Child Development Services (ICDS)" और "National Health Mission (NHM)", बच्चों की स्वास्थ्य और विकास के लिए कार्य कर रही हैं। 
     4. सुरक्षा और संरक्षण बच्चों को शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण से सुरक्षा प्राप्त है। "The Protection of Children from Sexual Offences (POCSO) Act, 2012" बच्चों के यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण क़ानून है। इसके अलावा, "Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act, 2015" के तहत बच्चों की देखभाल और संरक्षण का प्रावधान किया गया है। 
     5. मतदाता और नागरिक अधिकार बालकों को 18 वर्ष की आयु के बाद मताधिकार (वोट देने का अधिकार) प्राप्त होता है। इसके अलावा, बच्चों को संविधान के तहत "Right to Life and Liberty" के तहत सुरक्षा और स्वावलंबन का अधिकार भी प्राप्त है। 
     6. बाल विवाह का निषेध भारत में बाल विवाह पर प्रतिबंध है। "Prohibition of Child Marriage Act, 2006" के अनुसार, लड़कियों की विवाह की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और लड़कों की 21 वर्ष होनी चाहिए। 
     7. समान अधिकार बच्चों को उनके लिंग, धर्म, जाति, रंग, या सामाजिक स्थिति के आधार पर भेदभाव से बचाने के लिए संविधान में समानता का अधिकार दिया गया है। यह सुनिश्चित करता है कि सभी बच्चों को समान अवसर और अधिकार मिलें। 
     8. बाल अधिकारों का संरक्षण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत ने 1992 में संयुक्त राष्ट्र की "Convention on the Rights of the Child (CRC)" को स्वीकार किया, जिसमें बालकों के सभी बुनियादी अधिकारों की सुरक्षा की बात की गई है। 
     9. बालकों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय आयोग भारत में "National Commission for Protection of Child Rights (NCPCR)" का गठन बालकों के अधिकारों की रक्षा और संरक्षण के लिए किया गया है। 
     10. संगठनों और योजनाओं के माध्यम से अधिकारों की रक्षा भारत में विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संगठन बालकों के अधिकारों की रक्षा में काम कर रहे हैं। इन योजनाओं और अभियानों के माध्यम से बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाता है। इस तरह, भारत में बालकों के अधिकारों का व्यापक संरक्षण किया गया है, ताकि वे एक सुरक्षित, स्वस्थ और समृद्ध जीवन जी सकें। 
                    कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष राठौड़ द्वारा किया गया । इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की उप-प्राचार्य श्रीमती क्षिप्रा चौधरी, व्याख्याता श्रीमती सीमा छंगाणी और योगेश दाधीच उपस्थित थे ।




School Desk
11 Nov. 2024

Saturday, October 19, 2024

SELF DEFENCE TRAINING

 SELF DEFENCE TRAINING HELD IN SCHOOL

           The Rani Laxmibai Self-Defence Training is a program that aims to empower girls with self-defence skills, mental balance, and body flexibility.

             Seven day's camp of self defence training for girls held in the school. Trainer Mrs Anshu Parihar told that girls of class 6 to 12 participated in this training program.

             Police Instructor Nirmala Chaoudhary also Joined the program and explained various forms of punches & block tricks. Students also  practised these tricks.







School Desk
19 Oct. 2024

Thursday, October 17, 2024

ओम-रेखा चेरीटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा छात्रवृति वितरण कार्यक्रम आयोजित 

स्थानीय विद्यालय के 18 विद्यार्थियों का हुआ चयन 


            स्थानीय विद्यालय के अहिंसा सभागार में आज दिनांक 17 अक्टूबर को 
ओम-रेखा चेरीटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा छात्रवृति वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के प्रेसीडेन्ट श्री ओ0 पी0 अग्रवाल ने की तथा विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत संयुक्त निदेशक श्री गोविंद किशोर खेतावत एंव संस्था सदस्य श्री जगदीश त्रिपाठी थे ।   

            

                कार्यक्रम के प्रारंभ में स्थानीय विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती किरण देवड़ा ने छात्रवृति हेतु चयनित विद्यार्थियों के नामों की घोषणा की । संस्था के अध्यक्ष श्री ओ0 पी0 अग्रवाल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें छात्रवृति की राशि के चैक प्रदान किए ।  





                अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री अग्रवाल ने विद्यार्थियों को ज्ञान के वास्तविक अर्थों से अवगत कराते हुए इसे जीवन में उतारने का आह्वान किया । इस दरम्यान उन्होंने विद्यार्थियों से प्रश्न भी किए और विद्यार्थियों के प्रश्नों के तर्कपूर्ण उत्तर भी  दिए । 

             

                      विशिष्ट अतिथि श्री गोविंद किशोर खेतावत ने ओम-रेखा चेरीटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट का विस्तृत परिचय कराते हुए इसके उद्देश्यों और कार्यों पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की बोर्ड फीस की आधी राशि का पुनर्भरण भी ट्रस्ट के द्वारा किया जाएगा ।   


 

              विशिष्ट अतिथि श्री जगदीश त्रिपाठी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया और जीवन में ज्ञान के महत्व पर चर्चा की । 



                कार्यक्रम के अंत में शाला प्रधान श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने ट्रस्ट के सदस्यों एंव उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्रवृति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के उज्ज्वल जीवन की कामना की । 


    
           कार्यक्रम का संचालन स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री अकमल नईम ने किया । 


School Desk

17 Oct. 2024

   



Sunday, October 13, 2024

Science fair organised in school

Science Fair Organised at School Level

        In the very first Phase, The Science Fair was organised at the school level in the school premises. In this fair, students showed their model and explained about the functions and the utility of their projects. A quiz program followed by a seminar was also organised in the school. School principal Smt. Pratibha Sharma, in her inaugural speech, said that the science is the key of development. She also motivated the participants and InCharge teachers for the activity.   


            Fair InCharge and Science Teacher Smt. Kiran Deora told that there were two Categories for model presentation, Senior and Junior Category and seven topics were decided. In junior category Harivansh Parihar, Rashi, Uvesh Malkani, Jaywardhan, Ashwin Purohit, Aariz, Manthan and Dishita participated whereas in Senior category Vedang, Prince, Harshit, Raghvendra, Anjuman, Aaliya and Diya participated.



    5 students of class 8 participated in Quiz competition and 3 in seminar. Mohit Bishnoi of class 8th got first rank in Quiz as well as Zeeshan Khan of class 9th in Seminar. 

 


   The following students selected for District level science fair to be held at Indigo Public School, Jodhpur -

Junior Category : 

1. Harivansh from class 8th : Resource Management

2. Uvesh Malkani from class 8th : Waste management.

3. Jaywardhan from class 8th : Natural Farming

4. Mohit Vishnoi : Quiz  

Senior Category :

1. Vedang Bhati from class 10th : Transportation

2. Raghvendra from class 10th : Natural farming

3. Zishan Khan : Seminar

Glimpses





school Desk
10 october 2024
 

Tuesday, October 8, 2024

टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित

        आज विद्यालय में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में सत्र 2021-22 तथा 2022-23 में पात्र व चर्यानत मेघावी विधार्थियो को टेबलेट प्रदान किये गये । कार्यक्रम प्रभारी श्री चैनसिंह राजपुरोहित व जितेन्द्र सिंह ने बताया कि बोर्ड कक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उक्त टेबलेट प्रदान किये गये ।



        टेबलेट वितरण में सक्रिय सहयोग करने वाले व्याख्याता श्री कपिल सक्सेना ने बताया कि स्थानीय विद्यालय के 59 विद्यार्थियों को टेबलट प्राप्त हुये जो कि विद्यालय के लिये गर्व की बात है ।




विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा, उप प्रधानाचार्य श्रीमती क्षिप्रा चौधरी तथा अशरफ शेख ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये इनके उज्जवल भविष्य की कामना की । व्याख्याता योगेश दाधीच ने इस कार्यक्रम का संचालन किया ।


School Desk 
Akmal Naeem
09 oct 2024


Thursday, October 5, 2023

चेहरे की मुस्कान के साथ बचपन को जिंदा रखना होगा - बोराणा

 जोधपुर 5 अक्टूबर । पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी जयपुर एवं शिक्षा विभाग जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बाल साहित्य संगोष्ठी एवं पुस्तक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय अंग्रेजी माध्यम जालोरी गेट जोधपुर के अहिंसा सभागार में अपने उद्गार प्रकट करते हुए कहा है इस आधुनिक युग में बच्चों के चेहरों से मुस्कान गायब हो गई है,, बाल साहित्य ही उसे मुस्कान को बचा सकता है। कार्यक्रम के विशिष्ट आतिथ्य में अपने उद्बोधन में राजेंद्र मोहन शर्मा सचिव पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी जयपुर में कहा की बाल साहित्य अकादमी ने बहुत कम समय में बहुत से नए आयाम को छूने का प्रयास किया है। उसकी परिणिति आज वितरण की जा रही बाल साहित्य की पुस्तकों के रूप में आपके सामने है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बाल साहित्य अकादमी सदस्य एवं सतरंगा बचपन पत्रिका के सम्पादक सत्यदेव संवितेन्द्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाल साहित्य का अधिकतम उपयोग विद्यालयों के माध्यम से ही हो सकता है इसलिए अकादमी का यह पुस्तक वितरण कार्यक्रम सराहनीय पहल कही जा सकती है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीबीईओ सज्जाद हुसैन खान तथा डॉ. पद्मजा शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में राज्य स्तर पर सम्मानित स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अकमल नईम सिद्दीकी की रचित पुस्तक 'तैयारी जीत की' का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दिलीप केसानी, शौकत अली लोहिया, डॉ मनीष देव, निधि भार्गव, डॉ. रवि, राखी पुरोहित, नीलम स्वयंसिद्धा, रेनू वर्मा, दीपा परिहार, पूर्णिमा रानी, समान अगवानी, मीना कल्ला, शमीम, गुलाब कंवर सहित शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्य, विभागीय प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में साहित्यकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजस्थानी साहित्य के साहित्यकार समीक्षक वाजिद हसन काजी ने किया तथा आभार स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रतिभा शर्मा ने ज्ञापित किया।