Thursday, September 28, 2023

बहुमुखी प्रतिभा के धनी उर्दू अध्यापक अकमल नईम सिद्दीक़ी को मिला राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान

             अकमल नईम सिद्दीक़ी का नाम उर्दू दरसो तदरीस (उर्दू भाषा शिक्षण) और उर्दू ज़बान ओ अदब (उर्दू भाषा एंव साहित्य) की दुनिया में किसी परिचय का मोहताज नहीं है । 21 वर्ष की राजकीय सेवा में आपके द्वारा शिक्षित कामयाब छात्रों की एक लम्बी सूची है । आपकी अब तक 22 पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है । जिसमें से अधिकाँश उर्दू भाषा में है । आपके द्वारा हिन्दी भाषा में लिखित पुस्तक “तैयारी जीत की” छात्रों में बहुत प्रसिद्व है । आप एक प्रबुद्व शिक्षक, चिन्तनशील लेखक, ओजपूर्ण वक्ता, बेहतरीन शायर, ब्लॉगर और यू ट्यूबर भी हैं । 

            नईम वर्तमान में महात्मा गांधी अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय, जालोरी गेट में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । समय समय पर विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों में आप पूरी लगन से अपना योगदान प्रदान करते हैं । आपकी सेवाओं को मद्देनज़र रखते हुए ही निर्वाचन कार्यालय तथा जिला प्रशासन द्वारा आपको तीन बार सम्मानित किया जा चुका है । कोरोना काल में प्रदान की गई अभूतपूर्व सेवाओं के लिए भी जिला कलेक्टर जोधपुर के साथ साथ अनेक ग़ैर सरकारी संगठनों द्वारा आपको सम्मानित किया जा चुका है । राज्य और जिला स्तरीय शोध कार्यों के साथ शिक्षा और तकनीकी क्षेत्रों में भी आपकी पकड़ मजबूत है । आपके द्वारा निर्मित शैक्षिक ई कन्टेन्ट जैसे शैक्षिक वीडियोज़ आदि का प्रसारण शिक्षा दर्शन और पीएम ई-विद्या जैसे कार्यक्रमों के तहत विभिन्न टीवी चैनलों पर किया जाता है । दीक्षा एप पर भी आपके द्वारा निर्मित ई कंटेंट मौजूद है जिसका लाभ शिक्षक छात्र सामान रूप से उठाते आ रहे हैं । ऑल इण्डिया और विविध भारती पर भी आपके ऑडियो पाठों का प्रसारण किया जाता है । आपके आलेख देश की स्तरीय पत्र पत्रिकाओं की शोभा बढ़ाते रहते हैं । कुल मिलकर ये कहा जा सकता है कि विभाग ने एक बहुत योग्य, बहुमुखी प्रतिभा के धनी और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक को राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान कर प्रदेश को गौरान्वित किया है । 

लिंक : www.akmaleduworld.in

www.akmal-articles.blogspot.com

https://www.youtube.com/@akmaleduworld





















जिला स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित

जिम्नास्टिक प्रतियोगिता मे महात्मा गाँधी स्कूल जालोरी गेट छात्रों की टीम द्वितीय तो छात्राओ की टीम रही तृतीय

                जोधपुर।  स्कूली जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल जालोरी गेट की छात्रों और छात्राओ की टीमें द्वितीय और तृतीय रही। वरिष्ठ शा. शिक्षक दशरथ राठौड़ ने बताया की ''चेतन सा'' जिम्नास्टिक प्रशिक्षण केंद्र उम्मेद स्कूल में आयोजित 17 वर्षीय छात्र वर्ग जिम्नास्टिक आर्थिस्टिक व एकरोबेटीक में महात्मा गांधी स्कूल जालोरी गेट की टीम दूसरे स्थान पर और लक्की बाल निकेतन स्कूल की टीम प्रथम रही और  दूसरी ओर महात्मा गांधी रा.वि गणेशी देवी चिल्का राबाउमावि शास्त्रीनगर में आयोजित 17 वर्ष छात्रा जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में छात्राओं की टीम तृतीय स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीबीओ सिटी सज्जाद हुसैन ने  विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में अधिक रूचि रखकर स्कूल का नाम रोशन करने का आह्वान किया। समारोह मे विशिष्ट अतिथि आरपी अशोक अमरावत, भामाशाह मीनल बेंजामीन, संयोजक प्रधानाचार्य  प्रतिभा शर्मा सहित कई अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए जिनकी व्यवस्था व्याख्याता शा. शि. ममता क्षेत्री द्वारा की गईं। समारोह में जिम्नास्टिक कोच नरेश सिंह चौहान, निर्णायक  खुशवंत सिंह, प्रयाग मेहरा, मनीष राठौड़, अशरफ शेख, कमल व्यास, दीपकौर जोधा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य दौलत सिंह जोधा ने किया। समारोह को सफल बनाने में प्रभाकर हर्ष, कमलेश परिहार, अंजू रुणवाल का भी सहयोग रहा।
शा. शिक्षक राठौड़ ने बताया की आयोजित 17 व 19 छात्र वर्ग प्रतियोगिता में 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा स्कूल के खिलाड़ी क्रिष तिलोर, गगनजीत सिंह,  वैशाली  सुहाना का राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
















Saturday, September 23, 2023

भारत को जानो प्रतोयिगिता आयोजित

        भारत को जानो प्रतोयिगिता का आयोजन भारत विकास परिषद द्वारा बी आर बिरला स्कूल में दिनांक 23सितंबर को आयोजित हुआ । इस प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया । 

स्थानीय विधालय से विद्यार्थियों को एस्कार्ट करने वाली स्थानीय विद्यालय की पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीमती निधि भार्गव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग  में मोहित विश्नोई और दिवांशी सोनी ने एवं सीनियर वर्ग में प्रिंस दाधीच और देवांशी सोनी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए ।




Sunday, August 27, 2023

विद्यालय में नो बैग डे आयोजित

आज 26 अगस्त शनिवार को विद्यालय में "नो बैग डे" का आयोजन किया गया । इस हेतु विभागीय निर्देशानुसार प्रत्येक कक्षा समूह द्वारा विभाग से प्राप्त गतिविधियों का आनन्द  लिया और खेल खेल में शिक्षा प्राप्त की ।

कक्षा प्रथम और द्वितीय में "आओ रंगों से खेलें" और "पत्तियों को जानो थीम" पर सोनल परिहार द्वारा कक्षा में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की । प्रत्येक गतिविधि में विद्यार्थियों ने जोश खरोश से भाग लिया । विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था ।



कक्षा 8 में क्या डूबा क्या तेरा गतिविधि का आयोजन विज्ञान शिक्षिका श्रीमती किरण देवड़ा द्वारा किया गया । इस गतिविधि में कक्षा के विद्यार्थी अर्नव, दिग्विजय, ज़ीशान, अर्श अली, युवराज दिया और ऋषिता ने भाग लिया ।

   








इसी प्रकार कक्षा 6 में भी अध्यापिका श्रीमती वैशाली लाम्बा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने कप टेलीफोन बनाकर आपस में संवाद किया तथा इस पर चर्चा की । 

  कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने श्रीमती सुप्रीति चौधरी के निर्देशन में "गुड टच और बैड टच" विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया और इस विषय से सम्बन्धित जागरूकता उत्पन्न करने वाले पोस्टरों का निर्माण किया । इसी तरह उच्च माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भी इसी विषय पर व्याख्याता श्रीमती इंदु गौड़, श्रीमती अंजु रुणवाल, श्रीमती दीपकौर जोधा, श्रीमती संगीता बोराणा, श्रीमती सीमा छंगाणी और श्रीमती सरोज खोरवाल के निर्देशन में पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया ।




     इन पोस्टर्स का प्रदर्शन इंटरवेल केबाद विद्यालय के अहिंसा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया । 

अहिंसा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उप प्राचार्य  श्री दौलत सिंह जोधा ने विद्यार्थियों को तम्बाकू के ख़तरों से आगाह किया तथा इस सम्बन्ध में एक डोक्यूमेंट्री का प्र्दर्शन भी किया गया । श्रीमती किरण देवड़ा तथा श्री मनीष राठौड़ ने इन्सपायर अवार्ड के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की तथा पूर्व में इन्सपायर अवार्ड प्राप्त कर चुके सफल विद्यार्थियों की डोक्यूमेंट्री भी अकमल नईम द्वारा विद्यार्थियों को दिखाई गईं । कार्यक्रम के दौरान उप प्राचार्य श्री कमल व्यास, श्री अशरफ शैख़ और व्याख्याता श्रीमती शिप्रा चौधरी तथा सुमित्रा सोनी उपस्थित थीं । अनुशासन की ज़िम्मेदारी शारीरिक शिक्षक श्री दशरथ ने निभाई । वहीं कम्प्यूटर और प्रोजेक्टर व्यवस्था श्री जितेन्द्र सिंह और फोटोग्राफी की ज़िम्मेदारी लैब असिस्टेंट श्री अजीत सिंह ने पूरी की । अंत में प्राचार्य महोदया ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी ।

कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ 













विद्यालय डेस्क 

26 अगस्त 2023

    

NO BAG DAY Activities 26 Aug 2023 by Class 7

Today NO BAG DAY was held in MGG School. The theme was "Making a telephone using deposable cups and thread" and to learn and discuss about the various theories regarding tele-communication. Students of Class7 made a telephone using cups and thread and tested its effectiveness in communication. They also discussed about the theory behind it. 

    Rajan chouhan, Mohit Bishnoi, Varsha Parihar, Sonakshi Parihar, Arzoo and Alveera participated actively in this activity. The class Teacher Mr Premaram Also Discussed about the harmfull effects of Smoking and chewing Tobacco. Students also made some posters regarding awareness about the harmfull effects of Tobacco.








School Desk
26 Aug 2023