जिम्नास्टिक प्रतियोगिता मे महात्मा गाँधी स्कूल जालोरी गेट छात्रों की टीम द्वितीय तो छात्राओ की टीम रही तृतीय
जोधपुर। स्कूली जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल जालोरी गेट की छात्रों और छात्राओ की टीमें द्वितीय और तृतीय रही। वरिष्ठ शा. शिक्षक दशरथ राठौड़ ने बताया की ''चेतन सा'' जिम्नास्टिक प्रशिक्षण केंद्र उम्मेद स्कूल में आयोजित 17 वर्षीय छात्र वर्ग जिम्नास्टिक आर्थिस्टिक व एकरोबेटीक में महात्मा गांधी स्कूल जालोरी गेट की टीम दूसरे स्थान पर और लक्की बाल निकेतन स्कूल की टीम प्रथम रही और दूसरी ओर महात्मा गांधी रा.वि गणेशी देवी चिल्का राबाउमावि शास्त्रीनगर में आयोजित 17 वर्ष छात्रा जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में छात्राओं की टीम तृतीय स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीबीओ सिटी सज्जाद हुसैन ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में अधिक रूचि रखकर स्कूल का नाम रोशन करने का आह्वान किया। समारोह मे विशिष्ट अतिथि आरपी अशोक अमरावत, भामाशाह मीनल बेंजामीन, संयोजक प्रधानाचार्य प्रतिभा शर्मा सहित कई अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए जिनकी व्यवस्था व्याख्याता शा. शि. ममता क्षेत्री द्वारा की गईं। समारोह में जिम्नास्टिक कोच नरेश सिंह चौहान, निर्णायक खुशवंत सिंह, प्रयाग मेहरा, मनीष राठौड़, अशरफ शेख, कमल व्यास, दीपकौर जोधा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य दौलत सिंह जोधा ने किया। समारोह को सफल बनाने में प्रभाकर हर्ष, कमलेश परिहार, अंजू रुणवाल का भी सहयोग रहा।
शा. शिक्षक राठौड़ ने बताया की आयोजित 17 व 19 छात्र वर्ग प्रतियोगिता में 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा स्कूल के खिलाड़ी क्रिष तिलोर, गगनजीत सिंह, वैशाली सुहाना का राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
No comments:
Post a Comment