Thursday, September 28, 2023

बहुमुखी प्रतिभा के धनी उर्दू अध्यापक अकमल नईम सिद्दीक़ी को मिला राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान

             अकमल नईम सिद्दीक़ी का नाम उर्दू दरसो तदरीस (उर्दू भाषा शिक्षण) और उर्दू ज़बान ओ अदब (उर्दू भाषा एंव साहित्य) की दुनिया में किसी परिचय का मोहताज नहीं है । 21 वर्ष की राजकीय सेवा में आपके द्वारा शिक्षित कामयाब छात्रों की एक लम्बी सूची है । आपकी अब तक 22 पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है । जिसमें से अधिकाँश उर्दू भाषा में है । आपके द्वारा हिन्दी भाषा में लिखित पुस्तक “तैयारी जीत की” छात्रों में बहुत प्रसिद्व है । आप एक प्रबुद्व शिक्षक, चिन्तनशील लेखक, ओजपूर्ण वक्ता, बेहतरीन शायर, ब्लॉगर और यू ट्यूबर भी हैं । 

            नईम वर्तमान में महात्मा गांधी अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय, जालोरी गेट में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । समय समय पर विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों में आप पूरी लगन से अपना योगदान प्रदान करते हैं । आपकी सेवाओं को मद्देनज़र रखते हुए ही निर्वाचन कार्यालय तथा जिला प्रशासन द्वारा आपको तीन बार सम्मानित किया जा चुका है । कोरोना काल में प्रदान की गई अभूतपूर्व सेवाओं के लिए भी जिला कलेक्टर जोधपुर के साथ साथ अनेक ग़ैर सरकारी संगठनों द्वारा आपको सम्मानित किया जा चुका है । राज्य और जिला स्तरीय शोध कार्यों के साथ शिक्षा और तकनीकी क्षेत्रों में भी आपकी पकड़ मजबूत है । आपके द्वारा निर्मित शैक्षिक ई कन्टेन्ट जैसे शैक्षिक वीडियोज़ आदि का प्रसारण शिक्षा दर्शन और पीएम ई-विद्या जैसे कार्यक्रमों के तहत विभिन्न टीवी चैनलों पर किया जाता है । दीक्षा एप पर भी आपके द्वारा निर्मित ई कंटेंट मौजूद है जिसका लाभ शिक्षक छात्र सामान रूप से उठाते आ रहे हैं । ऑल इण्डिया और विविध भारती पर भी आपके ऑडियो पाठों का प्रसारण किया जाता है । आपके आलेख देश की स्तरीय पत्र पत्रिकाओं की शोभा बढ़ाते रहते हैं । कुल मिलकर ये कहा जा सकता है कि विभाग ने एक बहुत योग्य, बहुमुखी प्रतिभा के धनी और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक को राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान कर प्रदेश को गौरान्वित किया है । 

लिंक : www.akmaleduworld.in

www.akmal-articles.blogspot.com

https://www.youtube.com/@akmaleduworld





















No comments:

Post a Comment