Sunday, December 13, 2020

संयुक्त निदेशक (प्रा० शिक्षा) द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण

 संयुक्त निदेशक (प्रा० शिक्षा) द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण 

आज दिनांक 12 दिसम्बर 2020 को संयुक्त निदेशक (प्रा० शिक्षा), बीकानेर, श्रीमान शिवप्रसाद जी ने स्थानीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया । ये निरीक्षण विशेष रूप से, विद्यालय में संचालित स्माईल 2.0  कार्यक्रम, की व्यवस्थाओं और इसके नियमित तथा प्रभावी संचालन की जांच के लिए किया था ।  


निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने स्माईल 2.0 से संबंधित संधारित किये जाने वाले समस्त दस्तावेजों यथा कालिंग रजिस्टर, अध्यापक डायरी, होमवर्क रजिस्टर तथा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के पोर्टफोलियो आदि निरीक्षण दल के सम्मुख प्रस्तुत किये तथा विद्यालय स्टाफ के द्वारा किये जा रहे व्यवस्थित कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की जिसकी निरीक्षण दल द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई । निरीक्षण दल द्वारा आज कॉल किये गए बच्चों में से कुछ बच्चों को कॉल करके कालिंग का सत्यापन भी किया 



इसके अतिरिक्त विद्यालय स्टाफ द्वारा निर्मित TLM सामग्री तथा व्यवस्थित कम्प्यूटर लैब का निरीक्षण भी करवाया गया 
। उच्च माध्यमिक कक्षाओं में भी स्माईल कार्यक्रम संचालन के सम्बन्ध में दल ने जानकारी प्राप्त की तथा विषयाध्यापकों से इस सम्बन्ध में वार्ता की । 



निरीक्षण दल ने आगंतुक रजिस्टर में विद्यालय की गतिविधियों तथा विद्यालय स्टाफ के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनी की 



  
 रिपोर्ट : अकमल नईम सिद्दीक़ी 
दिनांक : 12 दिसंबर 2020

Saturday, August 1, 2020

सेवा निवृत्ति समारोह आयोजित

आज दिनांक 31 जुलाई 2020 को विद्यालय के अहिंसा सभागार में व्याख्याता श्री हरिफूल शर्मा और लैब सहायक श्री मुशर्रफ बेग का सेवा निवृत्ति समारोह आयोजित किया गया . कोरोना काल के कारण उक्त कार्यक्रम को मुख़्तसर तौर पर आयोजित किया गया . हाल में स्टाफ के बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर की गई .
        कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व  उपनिदेशक और शिक्षाविद जनाब शमीम खान साहब और स्थानीय विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य और हरदिल अज़ीज़ थियेटर आर्टिस्ट जनाब मज़ाहिर सुलतान ज़ई साहब थे.
 
कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती पूजन और सरस्वती वन्दना से किया गया तत्पश्चात सेवानिवृत्त होने वाले साथियों को साफा, माला और श्रीफल प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया गया .
सरस्वती पूजन

सरस्वती पूजन 




            
                       विशेष बात ये रही कि माल्यार्पण और अभिनन्दन के तुरंत पश्चात हाथों को सेनिटाईज्ञ भी करवाया गया .
                कार्यक्रम के दौरान व्याख्याता श्री कमल व्यास, श्री विनय प्रकाश, श्री गजेन्द्र पंवार और श्री अकमल नईम सिद्दीक़ी ने अपने उदगार व्यक्त किये . कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त उपनिदेशक  श्रीमान शमीम खान ने भी अपने उद्बबोधन में सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों को उनके भावी जीवन के लिए शुभ कामनाएं प्रदान की .
               इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने अपने उद्बोधन के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सेवानिवृत्ति के वास्तविक अर्थ को परिलक्षित करती हुई अपनी एक स्वरचित कविता भी प्रस्तुत की . 
                सेवानिवृत्त व्याख्याता श्री हरिफूल शर्मा तथा उनकी पत्नी व पुत्र ने भी अपने अनुभव साझा किये वहीं मुशर्रफ बेग ने भी अपने संस्मरण प्रस्तुत कर पुरानी यादें ताज़ा की .






कार्यक्रम के अंत में विद्यालय स्टाफ द्वारा, सेवानिवृत्त व्याख्याता श्री हरिफूल शर्मा को आटा चक्की तथा मुशर्रफ बेग साहब को माइक्रोवेव ओवन भेंट किया गया .


कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता घनश्याम लाल चौहान तथा अकमल नईम सिद्दीक़ी द्वारा किया गया. कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता श्री गजेन्द्र पंवार साहब ने उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया .

Saturday, March 21, 2020

विद्यालय भवन सेनिटाईज़ेशन 
        जोधपुर ज़िला कलक्टर श्रीमान प्रकाश राजपुरोहित ने हाल ही में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए ज़िले के समस्त कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्षों एंव प्रभारी अधिकारियों को उनके अधीन राजकीय कार्यालयों में 1 प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराईड के घोल से फर्श, रेलिंग, दरवाज़ों, सीढ़ियों और कुर्सियों तथा अलमारियों के हत्थे आदि को दिन में दो तीन बार साफ़ करवाने के निर्देश दिए हैं .  

              कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए तथा विभागीय निर्देशों की अनुपालना में, विद्यालय प्रधानाचार्य की अगुवाई में विद्यालय स्टाफ तथा कार्मिकों द्वारा विद्यालय भवन को संक्रमण मुक्त करने हेतु सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल से सेनिटाईज़ किया गया .


                   प्रधानाचार्य श्रीमान मज़ाहिर सुलतान ज़ई के दिशा निर्देश में इस कार्य का शुभारम्भ जीव विज्ञान व्याख्याता श्रीमान दौलत सिंह जोधा, रसायन विज्ञान व्याख्याता श्रीमान अशरफ़ शैख़, सहायक कर्मचारी श्रीमती लीला और श्रीमती राधा देवी आदि ने किया . साथ ही प्रधानाचार्य महोदय ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रतिदिन दो तीन बार उक्त प्रक्रिया को दोहराने हेतु आदेशित किया .  



इस मौक़े पर शाला के भौतिक विज्ञान व्याख्याता श्रीमान घनश्याम लाल चौहान ने उपस्थित स्टाफ़ सदस्यों को मास्क भी वितरित किये .    



Reported by :
Akmal Naeem Siddiqui

Sunday, March 15, 2020

स्कूल फेयरवेल गीत



स्कूल फेयरवेल गीत (22/2/2018)
करो न याद चाहे तुमहमारी याद आयेगी
रहो चाहे जहां भी तुम, हमारी याद आयेगी
गुजारे हैं यहां जो दिन फ़िर उनकी याद आयेगी  
दर ओ दीवार की पिक्चर नज़र में झिलमिलायेगी   
ये खिड़की और दरवाज़े यहां के हालगलियारे
ये मैंदां और हरियाली नज़र कब भूल पायेगी
करो न याद चाहे तुमहमारी याद आयेगी
रहो चाहे जहां भी तुम, हमारी याद आयेगी

झगड़ना याद आयेगा बिगड़ना याद आयेगा
कभी यारों की खातिर भी अकड़ना याद आयेगा
कभी रेसिस में भग जानाकभी छुट्टी तलक रुकना
कभी वर्मा जी का तुमको पकड़ना याद आयेगा
करो न याद चाहे तुमहमारी याद आयेगी
रहो चाहे जहां भी तुम, हमारी याद आयेगी

कभी घनश्याम जी का रोज़ पढ़ाना याद आयेगा
कभी कर्नल का तुमको हड़बड़ाना याद आयेगा
ना लादूराम जी होंगे न शर्मा जी मिलेंगे फिर
प्रिंसिपल सर का वो चेहरा सुहाना याद आयेगा
करो न याद चाहे तुमहमारी याद आयेगी
रहो चाहे जहां भी तुम, हमारी याद आयेगी

नविताजीविनयजी की सरलता याद आयेगी
तुम्हें जसराज जी की वाक चपलता याद आयेगी
वो रानी जीवो प्रियंकावो चारण सरउमा दीदी
अमर मैडम की हिन्दी में कुशलता याद आयेगी
करो न याद चाहे तुमहमारी याद आयेगी
रहो चाहे जहां भी तुम, हमारी याद आयेगी

तुम्हें कीड़ों की गोली वो चबानी याद आयेगी
कभी अकमल की बोली वो सुहानी याद आयेगी
अनिल सा और अरुण सा और बबल सा और ये धनजी
वो जैताराम जी वो रंजना मैडम,वो खोजा जी
वो दीपक कौर मैडम की भी वाणी याद आयेगी
करो न याद चाहे तुमहमारी याद आयेगी
रहो चाहे जहां भी तुम, हमारी याद आयेगी
तुम्हारे साथ थे हम सब मगर अब साथ न होंगे
दुआ पर कामयाबी की तुम्हारे साथ जायेगी
अकमल नईम अकमल

Sunday, March 1, 2020

HEARTFULNESS ESSAY EVENT 2019 
आयोजक 
श्री रामचंद्र मिशन यूनाईटेड नेशंस इन्फोर्मेशन सेंटर एंड हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट 
विद्यालय को प्रतियोगिया सफल बनाने में अपना सक्रिय सहयोग देने के लिए केरू स्थित हार्टफुलनेस सेंटर में सम्मानित किया गया .


इस अवसर पर मेडिटेशन की तकनीक और इसके प्रभावों पर विस्तृत चर्चा प्रस्तुत की गई .


इस प्रतियोगिता में ज़िला स्तर पर विद्यालय के चार छात्रों ने पुरूस्कार प्राप्त किये .

एल.एन.भटनागर की नाट्यकृति ’’रिश्तों के आवरण’’ का विमोचन

अहिंसा सभागार बना साहित्यिक कृति के विमोचन का गवाह 
एल.एन.भटनागर की नाट्यकृति ’’रिश्तों के आवरण’’ का विमोचन





जोधपुर 29 फरवरी। ’’छन्द देवताओं के वचन हैं.., नाटक दृश्य को शब्दों के अन्दर छिपाता है जिसे अभिनेता दर्शकों तक लाने का माध्यम बनता है......, वेदों से पाठ्य, प्राण, अभिनय और रस को मिलाकर नाटक बनता है...’’ यह उद्गार राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के अध्यक्ष डाॅ. अर्जुनदेव चारण ने लक्ष्मीनारायण भटनागर की नाट्यकृति ’’रिश्तों के आवरण’’ के विमोचन के अवसर पर महात्मा गांधी स्कूल के अहिंसा सभागार में शनिवार को आयोजित विमोचन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रमेश बोराणा ने नाटक को देखने और खेलने वालों की सम्पत्ति बताया।


अवनी संस्था के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में सचिव शब्बीर हुसैन ने बताया कि हरीश देवनानी के स्वागत उद्बोधन से प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में डाॅ. सुनील माथुर और रंगकर्मी व प्रधानाचार्य मज़ाहिर सुलतान ज़ई ने कृति और कृतिकार पर पत्रवाचन किया, कृतिकार भटनागर ने नारी की मर्यादा, संस्कारों और भारतीय संस्कृति को जीवित रखने के मूल भाव को दृष्टिगत रखकर नाटक रचने की क्रिया के बारे में बताया, विशिष्ठ अतिथि आकाशवाणी जोधपुर के पूर्व केन्द्र निदेशक अनिल कुमार राम ने कहा कि संस्कारों को आत्मसात करने के लिये उपदेश की नहीं बल्कि व्यावहारिकता पूर्वक देखने की आवश्यकता होती है अरविन्द भट्ट ने पुस्तक की प्रासंगिकता पर टिप्पणी की .



कार्यक्रम में हबीब कैफी, प्रमोद वैष्णव, आशीष चारण, अरू व्यास, ओमकार वर्मा, सईद ख़ान, मुकुट माथुर, मदन बोराणा, विनय प्रकाश, अकमल नईम, रतनसिंह चम्पावत, भवानी सिंह, अजयकरण जोशी सहित रंगकर्मी, साहित्यकार एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

तस्वीरों की गवाही 






 कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी कमलेश तिवारी ने किया तथा शब्बीर हुसैन ने आभार व्यक्त किया।



सर्किल न्यूज़ देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें 
UPDATED BY
AKMAL NAEEM SIDDIQUI

Monday, February 24, 2020

विद्यालय के अहिंसा सभागार में उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रान्त वाक् पीठ आयोजित
( प्रथम दिवस )
कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की देवी मानी जाने वाली सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पण के द्वारा की गई .



सर्वप्रथम कार्यक्रम के अतिथियों का माल्यार्पण कर और मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया गया .







’’संस्था प्रधान की दृढ और प्रबल इच्छा शक्ति न केवल छात्र का मार्ग प्रशस्त करती है अपितु पूरी संस्था को एक सद्मार्ग पर लाकर मिसाल क़ायम कर सकती है....’’ यह उद्गार उद्घाटन सत्र में शिक्षाविद् एवं समाजसेवी प्रोफेसर डाॅ. अय्यूब खान ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये .
सत्र की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त निदेशक जोधपुर सम्भाग प्रेमचन्द्र सांखला ने विभाग की गतिविधियों की जानकारी देते हुए विषय अध्यापकों की मैपिंग करने का आव्हान किया।

संयुक्त निदेशक श्रीमती नूतनबाला कपिला ने आनलाइन प्रक्रिया के अन्तर्गत समस्त संस्था प्रधानों से अपने आपको अपडेट रहकर सहयोग करने की अपील की .

इससे पूर्व श्रीमती नूतन बाला कपिला का वाक् पीठ में स्वागत किया गया .

प्रधानाचार्य कोमलसिंह चम्पावत ने विभागीय जांच की प्रक्रिया, हनुमान राम चौधरी ने आनलाईन प्रक्रिया से ज्ञान सम्पर्क पोर्टल के माध्यम से दान देकर 80 जी के अन्तर्गत आयकर छूट की रसीद प्राप्त करने की प्रक्रिया को प्रायोगिक रूप दर्शाया वहीं नन्दकिशोर दाधीच ने बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन, डाॅ. निज़ामुद्दीन ने बोर्ड परीक्षा के कुशल प्रबन्धन एवं संचालन, आशा सोलंकी ने एकीकृत शाला दर्पण पोर्टल पर प्रविष्ठियां, अनिल सांखला ने संस्था प्रधान के दायित्व तथा सेवानिवृत उप निदेशक प्रेमसिंह कच्छवाह ने विद्यालय रिकार्ड के रखरखाव एवं संधारण पर व्याख्यान वार्ता दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय डाॅ. भल्लूराम खीचड़, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रहलादराम गोयल, संयोजक मज़ाहिर सुलतान ज़ई, सचिव पवन कुमार शर्मा, हरि सिंह चैधरी व जिला समान परीक्षा योजना सचिव किशोर कुमार ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में शहर के समस्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित थे।




कार्यक्रम का संचालन डाॅ. निज़ामुद्दीन ने किया।

( द्वितीय दिवस )

दो दिवसीय सत्रान्त वाक्पीठ का समापन सत्र
कार्यक्रम का प्रारम्भ सर्वधर्म प्राथना से किया गया .


आयोजन में सचिव पवन कुमार शर्मा ने पूर्व के दिन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तत्पश्चात् आयोजित वार्ताओं के क्रम में महात्मा गांधी अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल की प्रधानाचार्य डाॅ. नलिनी राजोतिया ने प्रधानाचार्य के कार्यों पर, अम्बेडकर आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेशाराम ने अनुशासन पर, पूर्व प्राचार्य डाईट चेतन सैन ने स्वास्थ्य पर तथा श्रीमती शमीम खान ने सह शैक्षिक गतिविधियों के क्रियान्वयन पर वार्ताएं प्रस्तुत की, शैक्षिक विषयों की परिचर्चा के खुले सत्र में समान परीक्षा सचिव किशोर कुमार, हरिसिंह चौधरी, पुरूषोत्तम राजपुरोहित, मोहम्मद हसनैन कुरैशी, विजय सिंह गहलोत तथा मनीषा नागोरा ने भाग लिया






वाक् पीठ संयोजक प्रधानाचार्य स्थानीय विद्यालय श्री मज़ाहिर सुलतान ज़ई का वाक् पीठ के सफल और गरिमामय आयोजन के लिए सम्मान किया गया . 



 सेवानिवृत होने वाली प्रधानाध्यापिक गीता राजपुरोहित का भी सम्मान किया गया .



वाक् पीठ ब्लाक  शिक्षा अधिकारी प्रहलादराम गोयल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्पन्न हुई।

रिपोर्ट 
अकमल नईम सिद्दीक़ी