Thursday, October 5, 2023

चेहरे की मुस्कान के साथ बचपन को जिंदा रखना होगा - बोराणा

 जोधपुर 5 अक्टूबर । पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी जयपुर एवं शिक्षा विभाग जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बाल साहित्य संगोष्ठी एवं पुस्तक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय अंग्रेजी माध्यम जालोरी गेट जोधपुर के अहिंसा सभागार में अपने उद्गार प्रकट करते हुए कहा है इस आधुनिक युग में बच्चों के चेहरों से मुस्कान गायब हो गई है,, बाल साहित्य ही उसे मुस्कान को बचा सकता है। कार्यक्रम के विशिष्ट आतिथ्य में अपने उद्बोधन में राजेंद्र मोहन शर्मा सचिव पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी जयपुर में कहा की बाल साहित्य अकादमी ने बहुत कम समय में बहुत से नए आयाम को छूने का प्रयास किया है। उसकी परिणिति आज वितरण की जा रही बाल साहित्य की पुस्तकों के रूप में आपके सामने है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बाल साहित्य अकादमी सदस्य एवं सतरंगा बचपन पत्रिका के सम्पादक सत्यदेव संवितेन्द्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाल साहित्य का अधिकतम उपयोग विद्यालयों के माध्यम से ही हो सकता है इसलिए अकादमी का यह पुस्तक वितरण कार्यक्रम सराहनीय पहल कही जा सकती है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीबीईओ सज्जाद हुसैन खान तथा डॉ. पद्मजा शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में राज्य स्तर पर सम्मानित स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अकमल नईम सिद्दीकी की रचित पुस्तक 'तैयारी जीत की' का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दिलीप केसानी, शौकत अली लोहिया, डॉ मनीष देव, निधि भार्गव, डॉ. रवि, राखी पुरोहित, नीलम स्वयंसिद्धा, रेनू वर्मा, दीपा परिहार, पूर्णिमा रानी, समान अगवानी, मीना कल्ला, शमीम, गुलाब कंवर सहित शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्य, विभागीय प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में साहित्यकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजस्थानी साहित्य के साहित्यकार समीक्षक वाजिद हसन काजी ने किया तथा आभार स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रतिभा शर्मा ने ज्ञापित किया। 











































Thursday, September 28, 2023

बहुमुखी प्रतिभा के धनी उर्दू अध्यापक अकमल नईम सिद्दीक़ी को मिला राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान

             अकमल नईम सिद्दीक़ी का नाम उर्दू दरसो तदरीस (उर्दू भाषा शिक्षण) और उर्दू ज़बान ओ अदब (उर्दू भाषा एंव साहित्य) की दुनिया में किसी परिचय का मोहताज नहीं है । 21 वर्ष की राजकीय सेवा में आपके द्वारा शिक्षित कामयाब छात्रों की एक लम्बी सूची है । आपकी अब तक 22 पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है । जिसमें से अधिकाँश उर्दू भाषा में है । आपके द्वारा हिन्दी भाषा में लिखित पुस्तक “तैयारी जीत की” छात्रों में बहुत प्रसिद्व है । आप एक प्रबुद्व शिक्षक, चिन्तनशील लेखक, ओजपूर्ण वक्ता, बेहतरीन शायर, ब्लॉगर और यू ट्यूबर भी हैं । 

            नईम वर्तमान में महात्मा गांधी अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय, जालोरी गेट में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । समय समय पर विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों में आप पूरी लगन से अपना योगदान प्रदान करते हैं । आपकी सेवाओं को मद्देनज़र रखते हुए ही निर्वाचन कार्यालय तथा जिला प्रशासन द्वारा आपको तीन बार सम्मानित किया जा चुका है । कोरोना काल में प्रदान की गई अभूतपूर्व सेवाओं के लिए भी जिला कलेक्टर जोधपुर के साथ साथ अनेक ग़ैर सरकारी संगठनों द्वारा आपको सम्मानित किया जा चुका है । राज्य और जिला स्तरीय शोध कार्यों के साथ शिक्षा और तकनीकी क्षेत्रों में भी आपकी पकड़ मजबूत है । आपके द्वारा निर्मित शैक्षिक ई कन्टेन्ट जैसे शैक्षिक वीडियोज़ आदि का प्रसारण शिक्षा दर्शन और पीएम ई-विद्या जैसे कार्यक्रमों के तहत विभिन्न टीवी चैनलों पर किया जाता है । दीक्षा एप पर भी आपके द्वारा निर्मित ई कंटेंट मौजूद है जिसका लाभ शिक्षक छात्र सामान रूप से उठाते आ रहे हैं । ऑल इण्डिया और विविध भारती पर भी आपके ऑडियो पाठों का प्रसारण किया जाता है । आपके आलेख देश की स्तरीय पत्र पत्रिकाओं की शोभा बढ़ाते रहते हैं । कुल मिलकर ये कहा जा सकता है कि विभाग ने एक बहुत योग्य, बहुमुखी प्रतिभा के धनी और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक को राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान कर प्रदेश को गौरान्वित किया है । 

लिंक : www.akmaleduworld.in

www.akmal-articles.blogspot.com

https://www.youtube.com/@akmaleduworld





















जिला स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित

जिम्नास्टिक प्रतियोगिता मे महात्मा गाँधी स्कूल जालोरी गेट छात्रों की टीम द्वितीय तो छात्राओ की टीम रही तृतीय

                जोधपुर।  स्कूली जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल जालोरी गेट की छात्रों और छात्राओ की टीमें द्वितीय और तृतीय रही। वरिष्ठ शा. शिक्षक दशरथ राठौड़ ने बताया की ''चेतन सा'' जिम्नास्टिक प्रशिक्षण केंद्र उम्मेद स्कूल में आयोजित 17 वर्षीय छात्र वर्ग जिम्नास्टिक आर्थिस्टिक व एकरोबेटीक में महात्मा गांधी स्कूल जालोरी गेट की टीम दूसरे स्थान पर और लक्की बाल निकेतन स्कूल की टीम प्रथम रही और  दूसरी ओर महात्मा गांधी रा.वि गणेशी देवी चिल्का राबाउमावि शास्त्रीनगर में आयोजित 17 वर्ष छात्रा जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में छात्राओं की टीम तृतीय स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीबीओ सिटी सज्जाद हुसैन ने  विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में अधिक रूचि रखकर स्कूल का नाम रोशन करने का आह्वान किया। समारोह मे विशिष्ट अतिथि आरपी अशोक अमरावत, भामाशाह मीनल बेंजामीन, संयोजक प्रधानाचार्य  प्रतिभा शर्मा सहित कई अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए जिनकी व्यवस्था व्याख्याता शा. शि. ममता क्षेत्री द्वारा की गईं। समारोह में जिम्नास्टिक कोच नरेश सिंह चौहान, निर्णायक  खुशवंत सिंह, प्रयाग मेहरा, मनीष राठौड़, अशरफ शेख, कमल व्यास, दीपकौर जोधा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य दौलत सिंह जोधा ने किया। समारोह को सफल बनाने में प्रभाकर हर्ष, कमलेश परिहार, अंजू रुणवाल का भी सहयोग रहा।
शा. शिक्षक राठौड़ ने बताया की आयोजित 17 व 19 छात्र वर्ग प्रतियोगिता में 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा स्कूल के खिलाड़ी क्रिष तिलोर, गगनजीत सिंह,  वैशाली  सुहाना का राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
















Saturday, September 23, 2023

भारत को जानो प्रतोयिगिता आयोजित

        भारत को जानो प्रतोयिगिता का आयोजन भारत विकास परिषद द्वारा बी आर बिरला स्कूल में दिनांक 23सितंबर को आयोजित हुआ । इस प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया । 

स्थानीय विधालय से विद्यार्थियों को एस्कार्ट करने वाली स्थानीय विद्यालय की पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीमती निधि भार्गव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग  में मोहित विश्नोई और दिवांशी सोनी ने एवं सीनियर वर्ग में प्रिंस दाधीच और देवांशी सोनी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए ।