Wednesday, December 4, 2024

श्री स्वामी महेशानन्द गिरि ट्रस्ट द्वारा विद्यालय को सामग्री भेंट

 आज दिनांक 5 दिसम्बर 2024 को स्थानीय विद्यालय में श्री स्वामी महेशानन्द गिरि ट्रस्ट द्वारा स्थानीय विद्यालय को 4 ऑफ़िस अलमारी तथा 10 प्लास्टिक की कुर्सियां प्रदान की गईं।

            इस अवसर पर विद्यालय के अहिंसा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये श्री दुर्गा दत्त ओझा ने बताया कि ये हर्ष का विषय है कि महात्मा गांधी अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय, जालोरी गेट, जोधपुर  का परीक्षा परिणाम पिछले कई वर्षो से बहुत अच्छा रहा है । साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वो मन लगाकर अध्ययन करें और इस परम्परा को यथावत बनाये रखें । 


                इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता श्री कपिल सक्सेना, श्री मनीष राठौड़ तथा अकमल  नईम द्वारा श्री दुर्गा दत्त ओझा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया वहीं श्री प्रेमाराम जी द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया । 

                





                    प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा द्वारा अतिथि महोदय को धन्यवाद पत्र प्रदान किया गया । उन्होंने अपने उद्बोधन में संस्था को धन्यवाद करते हुये आश्वासन दिया कि विद्यालय परिवार अच्छे परीक्षा परिणामों की परम्परा को आगे भी क़ायम रखने के लिये प्रयासरत भी है और प्रतिबद्ध भी  ।


कार्यक्रम में उप प्राचार्य श्रीमती क्षिप्रा चौधरी भी उपस्थित थीं । 

कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष राठौड़ द्वारा किया गया ।



School Desk

5 Dec. 2024

No comments:

Post a Comment