विद्यालय भवन सेनिटाईज़ेशन
जोधपुर ज़िला कलक्टर श्रीमान प्रकाश राजपुरोहित ने हाल ही में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए ज़िले के समस्त कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्षों एंव प्रभारी अधिकारियों को उनके अधीन राजकीय कार्यालयों में 1 प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराईड के घोल से फर्श, रेलिंग, दरवाज़ों, सीढ़ियों और कुर्सियों तथा अलमारियों के हत्थे आदि को दिन में दो तीन बार साफ़ करवाने के निर्देश दिए हैं .
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए तथा विभागीय निर्देशों की अनुपालना में, विद्यालय प्रधानाचार्य की अगुवाई में विद्यालय स्टाफ तथा कार्मिकों द्वारा विद्यालय भवन को संक्रमण मुक्त करने हेतु सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल से सेनिटाईज़ किया गया .
प्रधानाचार्य श्रीमान मज़ाहिर सुलतान ज़ई के दिशा निर्देश में इस कार्य का शुभारम्भ जीव विज्ञान व्याख्याता श्रीमान दौलत सिंह जोधा, रसायन विज्ञान व्याख्याता श्रीमान अशरफ़ शैख़, सहायक कर्मचारी श्रीमती लीला और श्रीमती राधा देवी आदि ने किया . साथ ही प्रधानाचार्य महोदय ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रतिदिन दो तीन बार उक्त प्रक्रिया को दोहराने हेतु आदेशित किया .
इस मौक़े पर शाला के भौतिक विज्ञान व्याख्याता श्रीमान घनश्याम लाल चौहान ने उपस्थित स्टाफ़ सदस्यों को मास्क भी वितरित किये .
Akmal Naeem Siddiqui
A GOOD START.
ReplyDeleteसराहनीय कार्य हेतु प्रधानाचार्य महोदय और समस्त स्टाफ साथियों का साधुवाद।🙏
ReplyDeleteGood effort, keep it up.
ReplyDelete