ज़िला स्तरीय विज्ञान मेले में महात्मा गांधी स्कूल, जालोरी गेट की धूम
14 नवम्बर 2022 प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी, विद्यालयी छात्र छात्राओं में वैज्ञानिक सोच और विज्ञान के प्रति आकर्षण उत्पन्न करने के उद्देश्य से ज़िला स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया । 9 नवम्बर से प्रारम्भ हुआ ये ज़िला स्तरीय मेला 11 नवम्बर को समाप्त हुआ। मेले का आयोजन महात्मा गांधी स्कूल बालसमंद में किया गया । इस मेले में, जोधपुर ज़िले के, ब्लॉक स्तर पर प्रथम आने वाले विद्यालयों ने भाग लिया ।
स्थानीय विद्यालय के 6 विद्यार्थियों ने ब्लाक स्तर की बाधा को पार करते हुए ज़िला स्तर पर अपनी जगह बनाई और 5 विद्यार्थियों ने कामयाबी के परचम लहराए । यही नहीं 3 विद्यार्थियों का चयन आगामी चरण के लिए भी किया गया । आगामी चरण में इन विद्यार्थियों को अपने बनाए हुए मॉडल्स का प्रदर्शन राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में करना होगा। हमें उम्मीद है कि राज्य स्तरीय मेले में भी ये छात्र अपने विद्यालय और अपने ज़िले का नाम रोशन करेंगे ।
स्थानीय विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका और बच्चों की मार्गदर्शक किरण देवड़ा ने बताया कि कुल 6 विद्यार्थियों ने इस मेले में भाग लिया था । हर्षित सोलंकी ने मेले में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । कक्षा 7 में अध्ययनरत आलिया वसीम कुरेशी के गणित मॉडल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । कक्षा 8 के वेदांग को भी अपने इनोवेटिव ट्रांसपोर्टेशन मॉडल के लिए प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । कक्षा 8 ही की सृष्टि चौहान को पर्यावरण संबंधी मॉडल के लिए तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वहीं कक्षा 7 की दिया चौहान को उसके द्वारा प्रस्तुत "हेल्थ एन्ड हाईजीन " मॉडल के लिए तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
विज्ञान मेले में विद्यालय की टीम के इस प्रदर्शन पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ़ ने बधाई दी ।
School Desk,