Friday, October 7, 2022

 ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेले का सफल आयोजन 

अलीज़ा हाशिम और सृष्टि के बनाये मॉडल किये गए पसंद , प्राप्त किया द्वितीय स्थान 


    मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा, ब्लॉक जोधपुर शहर के तत्वाधान में, ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महामंदिर में संपन्न हुआ । किशोरी मेलों का आयोजन बालिकाओं में वैज्ञानिक सोच पैदा करने तथा स्वंय को मुखर करने के योग्य बनाने हेतु किया जाता है । ये एक ऐसा मंच है जहां बालिकाएं अपनी मौलिक सोच और रचनात्मकता को मुखर अंदाज़ में अभिव्यक्त करती हैं । 

   जोधपुर शहर ब्लॉक के चार ज़ोन की बालिकाओं ने इस मेले में बड़े उत्साह से भाग लिया और अपने बनाये मॉडल, प्रादर्श और चार्ट आदि का ना केवल प्रदर्शन किया बल्कि अपने विचारों और मौलिक सोच को भी भरपूर तरीक़े से प्रस्तुत किया 

                    

    स्थानीय विद्यालय से कक्षा 9 की छात्रा अलीज़ा हाशिम ने वरिष्ठ उर्दू अध्यापक श्री अकमल नईम के निर्देशन में गणित विषय से सम्बंधित अपने एक मॉडल "अंकों के तीर" का प्रदर्शन किया और ब्लॉक स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।




कक्षा 8 की सृष्टि ने विज्ञान विषय की शिक्षिका श्रीमती किरण देवड़ा के निर्देशन में अपने मॉडल "हाइड्रोलिक सिस्टम" का प्रदर्शन कर ब्लॉक स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।



इससे पूर्व अलीजा हाशिम और सृष्टि ने विद्यालय स्तर और फिर UCEEO स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था जिसमें स्थानीय विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं की बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया था।







विद्यालय डेस्क
29 सितम्बर 2022


No comments:

Post a Comment