आज दिनांक 21 दिसंबर को स्थानीय विद्यालय में बाल वाटिका के लिए लॉटरी का आयोजन किया गया । ज्ञात रहे कि नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा विभाग के ढांचे में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। अब सरकारी स्कूलों में भी प्री प्राइमरी कक्षाएं प्रारंभ की जा रही हैं । नई शिक्षा नीति में इसका प्रावधान किया गया है। इस कक्षा को बालवाटिका नाम दिया गया है । नई शिक्षा नीति में 10+2 के स्थान पर 5+3+3+4 का प्रावधान किया गया है। शिक्षा विभाग ने भी नए प्रावधानों के आधार पर तैयारी प्रारंभ कर दी है।
इसी के तहत शहर के मध्य स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल में आज बालवाटिका की तीनों कक्षाओं क्रमश: नर्सरी, के.जी. और प्रेप अर्थात PPI, PPII और PPIII में प्रवेश के लिए विभागीय नियमानुसार अभिभावकों, विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनधियों की मौजूदगी में लॉटरी निकाली गई।
लॉटरी के माध्यम से प्रत्येक कक्षा के लिए क्रमश: 25 - 25 विद्यार्थियों का चयन किया तथा शेष आवेदनों की प्रतीक्षा सूची भी निकाली गई । जिन विद्यार्थियों को विद्यालय में प्रवेश मिला उन विद्यार्थियों और अभिभावकों के चहरे खिले हुए थे । इस अवसर पर जनप्रतिनिधि और स्थानीय पार्षद पति और समाजसेवी श्री इलियास अहमद, विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी और अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी जोधपुर शहर श्रीमती मिथिला चारण भी मौजूद थीं । इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ ने पूर्ण तत्परता और मनोयोग से सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम के दौरान मौजूद अभिभावकों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सम्पूर्ण लॉटरी प्रक्रिया की तारीफ़ की और इसे पारदर्शिता पूर्ण बताया । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों के अभिभावकों को मुबारकबाद पेश करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
विद्यालय डेस्क
कार्यक्रम की झलकियाँ और वीडियो क्लिप्स