गांधी जयंती पर बापू को याद किया,विद्यालय परिवार ने श्रद्वांजलि अर्पित की
आज विद्यालय के अहिंसा सभागार में प्रात: 9 बजे, से गांधी जयंती के अवसर पर, कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का आग़ाज़ विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा शर्मा तथा विद्यालय स्टाफ़ द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत में स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता श्री दौलत सिंह जोधा ने बापू के जीवन के कुछ अनछुए पहलुओं का ज़िक्र करते हुए बापू को सादगी और विनम्रता का मसीहा बताया ।
इसी कड़ी में कक्षा 8 की छात्राओं क्रमश: सृष्टि तथा सिदरा ने "साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल" गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
सृष्टि ने इसके पश्चात् गांधी जी पर एक कविता और प्रस्तुत की साथ ही कक्षा 8 के ही हर्षित और प्रिंस ने एक बहुत ही भावपूर्ण गीत "सुन ले बापू ये पैग़ाम, मेरी चिट्ठी तेरे नाम" प्रस्तुत किया और वर्तमान समय में गांधी जी के आदर्शों और मूल्यों का किस तरह से ह्रास हो रहा है उसका चित्रण बड़े खूबसूरत अंदाज़ में किया ।
प्रति वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी अंध विधालय से पधारे दिव्यांग विद्यार्थियों ने स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता श्री जेताराम जी के मार्गदर्शन में बहुत सुंदर आवाज़ में भजनों की प्रस्तुति दी । "ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान्" और "वैष्णव जन तो तेने कहिये पीड़ पराई जाने रे " प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया ।
श्री जेताराम जी ने उपस्थित मेहमानों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य महोदया ने अपने ओजस्वी भाषण में गांधी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर संक्षिप्त में प्रकाश डालते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया साथ ही गांधी जी पर एक स्वरचित कविता का वाचन भी किया ।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उर्दू अध्यापक अकमल नईम ने किया ।
इसके अलावा जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भी स्थानीय विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने व्याख्याता श्रीमान गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में तथा राष्ट्रीय स्काउट गाइड सदस्यों ने श्री कमलेश के नेतृत्व में अपनी गरिमा पूर्ण उपस्थिति प्रदान कर विद्यालय को गौरान्वित किया ।
कार्यक्रम की झलकियाँ
विद्यालय डेस्क
2 अक्टूबर 2022