Monday, February 10, 2020

विद्यालय सौन्दर्यकरण : बाउंड्री वाल पर चित्रकारी 

             नूतन वर्ष 2020 के आगमन के साथ ही विद्यालय प्रधानाचार्य के मन में भी एक नूतन विचार पल्लवित हुआ . विद्यालय की सपाट,बोझिल,बेजान  और बे-रंग दीवारों को चित्रकारी के माध्यम से आकर्षक और सजीव बनाने का विचार . ये विचार आया शहर की उन रंग बिरंगी, आकर्षक और मोहित कर देने वाली दीवारों को देख कर जिन पर युवा चित्रकारों ने अपनी कल्पनाओं से अत्यंत सुंदर और मनमोहक चित्र उकेरे हैं कि जो देखते ही बनते हैं .
                      शहरों को मयस्सर ही नहीं क़ुदरती मंज़र        दीवार पे ही शम्सो क़मर छाप दे कोई 
                  बस फिर क्या था एक बार तलाश जो शुरू हुई तो वो ख़त्म हुई पॉलीटेक्निक  कर रही छात्रा ज़ेबा नाज़ और उनके शौक़िया चित्रकारों पर . इन जोशीले और उर्जावान चितेरों की तक़रीबन 15 दिन की अथक मेहनत के बाद जो मन्ज़र सामने आया वो यक़ीनन दिल को लुभाने वाला, मनमोहक और चित्ताकर्षक था . ये तस्वीरें इतनी आकर्षक हैं कि अब स्थानीय विद्यालय के छात्रों के साथ साथ आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र भी बन चुकी हैं . नौजवान यहाँ इन दीवारों के सामने खड़े होकर सेल्फियाँ लेते हैं और दीवारों पर लिखे संदेशों से प्रेरणा प्राप्त करते हैं . यकीनन ये नवाचार छात्रों के मन में विद्यालय के प्रति लगाव, प्रेम और अपनेपन को जन्म देने में कामयाब रहा है .  
आईये देखते हैं चित्रों की ज़बानी ये सारी कहानी .






















अपनी कला के जौहर दिखाने वाले कलाकारों के नाम 
ज़ेबा नाज़, मयंक सोलंकी, मनीष सांखला, अस्फा नईम, चंद्रसेन, जागृति सोनी,कोमल कुंवर, निज़ाम, मोहित भार्गव, प्रिया बोहरा, प्राणिति चौरड़िया, रोहित भाटी, सायमा परवीन, वरुण शर्मा, यज्ञ दवे .        
पेंटिंग में हाथ आजमाते हुए स्थानीय विद्यालय के प्रिंसिपल 
श्री एम० एस० ज़ई  

     कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए स्थानीय विद्यालय के प्रिंसिपल  
                                           श्री एम० एस० ज़ई  


और दीवारें बोलने लगीं .............................
कल जो इक बदहाल सी दीवार थी 
आज हमसे गुफ्तुगू करने लगी 




















अकमल नईम सिद्दीकी 


Friday, February 7, 2020

गार्गी, बालिका प्रोत्साहन एवं इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार वितरण समारोह
7 फरवरी 2020
’’बालिकाओं के कठिन परिश्रम से ही राष्ट्र उन्नति की ओर अग्रसर हो सकेगा, बालिकाऐं और कार्यरत महिलाएं परिवार पालन के साथ बाहरी कार्य भी कुशलतापूर्वक कर पाती हैं, यह दोहरी व्यवस्था सम्भालने के लिये आज की बालिकाएं कल की अच्छी गृहणी भी साबित होती हैं..’’ यह उद्गार बालिका शिक्षा फाउण्डेशन और माध्यमिक शिक्षा विभाग जोधपुर के सयंुक्त तत्वाधान में राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के अहिंसा सभागर में आयोजित गार्गी, बालिका प्रोत्साहन एवं इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने व्यक्त किये 


इस अवसर पर  सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता की शपथ के साथ प्लास्टिक मुक्त गांव और शहर की शपथ भी दिलवाई  
विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिक्षाविद् एवं समाजसेवी प्रोफेसर डाॅ. अय्यूब ख़ाँ ने बालिकाओं हेतु कालीबाई भील स्कूटी योजना सहित राज्य सरकार की विभिन्न बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु राज्य के मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। 


संयोजक एवं ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी जोधपुर शहर प्रहलादराम गोयल ने बताया कि जोधपुर शहर ब्लाॅक के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालय में अध्ययनरत् कक्षा 10 एवं 12 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 2461 प्रमाण पत्र एवं 924 चैक वितरित किये गये, जिनमें गार्गी पुरस्कार के रूप में रू.3000, बालिका प्रोत्साहन योजनान्तर्गत रू.5000 तथा इन्दिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड में जिले के आठ वर्गों में आठवीं कक्षा के लिये चालीस हज़ार, दसवीं के लिये पचहत्तर हज़ार तथा बारहवीं कक्षा के लिये एक लाख रूपए की राशि बालिकाओं के बैंक खाते में जमा करवाई गई। 
             समाजसेवी जसवन्त कच्छवाह  कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि थे ।


 कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक प्रेमचन्द्र सांखला ने भी करते हुए बालिकाओं को प्रोत्साहित किया। 

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहम्मद रफीक ख़ान, प्रोजेक्ट आफिसर हनुमान राम चैधरी, सुमन चैधरी, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य अनिल सांखला, शमीम खान, समान परीक्षा योजना सचिव किशोर कुमार, ललित जुगतावत, पुरूषोत्तम राजपुरोहित, विजय परिहार सहित, अकमल नईम, शहर के संस्था प्रधान, शिक्षाविद्, अभिभावक तथा छात्राएं उपस्थित थी। 




स्थानीय प्रधानाचार्य मज़ाहिर सुलतान ज़ई ने आभार व्यक्त किया 

तथा कार्यक्रम का संचालन डाॅ.निज़ामुद्दीन ने किया।

स्थानीय विद्यालय की कार्मिक जयश्री जी की पुत्री को भी अवार्ड से नवाज़ा गया 
कार्यक्रम की झलकियाँ और मीडिया कवरेज 



सर्किल टीवी न्यूज़ देखने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिये 

अकमल नईम सिद्दीक़ी, जोधपुर 
9413844624 


Wednesday, February 5, 2020

शहीद दिवस का आयोजन 
दिनांक 30 जनवरी 2020 को स्थानीय विद्यालय में शहीद दिवस का आयोजन किया गया . इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई . कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता श्री गजेन्द्र पंवार ने बापू के जीवन पर रोशनी डाली .



कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सेवादल के गांधीवादी श्री सत्यनारायण गौड़  ने भी छात्रों को संबोधित किया . 

स्थानीय विद्यालय की इतिहास की व्याख्याता प्रियंका विश्नोई ने गाधीजी के दक्षिण अफ्रिका के सफ़र से लेकर भारत आज़ादी के आज़ादी प्राप्त करने तक के सफ़र को विस्तार से प्रस्तुत किया .

वरिष्ठ अध्यापक अकमल नईम ने गांधी जी के जीवन से जुड़ी एक रोचक कथा प्रस्तुत की तथा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया .



व्याख्याता श्री जैताराम जी तथा विद्यालय छात्रों ने "रघुपति राघव राजा राम" भजन प्रस्तुत कर भाव विभोर किया .
व्याख्याता रतनसिंह चम्पावत ने गांधी जी के अहिंसा दर्शन पर प्रकाश डाला .
प्रधानाचार्य और शिक्षाविद मज़ाहिर सुलतान ज़ई ने वर्तमान समय में गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता को स्पष्ट करते हुए व्यक्तिगत जीवन में इन्हें आत्मसात करने पर बल दिया .

कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन रख कर बापू को श्रद्धांजलि दी गई  .


कार्यक्रम में व्याख्याता श्रीमती नविता गुप्ता, श्री लादूराम सियाग, अशरफ शैख़, हरिफूल शर्मा, रामजीवन शर्मा, भंवरलाल खोजा, शा० शि० श्रीमती ममता जैन आदि उपस्थित थे. 
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विविध चैनलों पर हुआ .

१. सर्कल टीवी न्यूज़

२. न्यूज़ 24
अकमल नईम सिद्दीक़ी, जोधपुर 
9413844624