Sunday, January 26, 2020

गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन 
26 जनवरी 2020 को 71 वें गणतंत्र दिवस का विद्यालय प्रांगण में भव्य आयोजन किया गया . कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमान मज़ाहिर सुलतान ज़ई के द्वारा झंडारोहण से किया गया जिसके तुरंत पश्चात विद्यार्थियों ने झंडा गीत प्रस्तुत किया .

झंडा गीत के बाद विद्यालय के विभिन्न छात्रों ने भाषण, गीत और कविता आदि प्रस्तुत किये. कार्यक्रम के दौरान भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठ वरिष्ठ उर्दू अध्यापक श्री अकमल नईम द्वारा प्रस्तुत किया गया . इस अवसर पर उमा पंवार (पुस्तकालयध्यक्ष) ने भी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया . कार्यक्रम के दौरान भौतिकी प्राध्यापक श्री घनश्याम लाल चौहान, रसायन विज्ञान प्राध्यापिका श्रीमती नविता गुप्ता आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये . कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य ने भी अपने ओजपूर्ण भाषण से विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार किया . कार्यक्रम का संचालन आंग्ल भाषा के प्राध्यापक श्री रतन सिंह चम्पावत ने किया . प्राध्यापक श्री भंवरलाल खोजा, विनय प्रकाश तथा वरिष्ठ अध्यापक श्री सांवत सिंह राठौड़ ने मिष्ठान्न वितरण व अन्य  व्यवस्थाओं में सक्रिय योगदान प्रदान किया . कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा . 
कार्यक्रम की झलकियाँ 













अकमल नईम सिद्दीक़ी, जोधपुर 
9413844624 

Saturday, January 25, 2020

बालिका दिवस का सफल आयोजन 
                   आज दिनांक 24 जनवरी 2020 को स्थानीय विद्यालय में बालिका दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की बाउंड्री वाल को अपने चित्रकारी के हुनर से सजाने वाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया . कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर अय्यूब खान साहब, विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीनल बैंजामिन और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शमीम भी मौजूद रहीं . कार्यक्रम प्रभारी अकमल नईम ने ही कार्यक्रम का संचालन किया तथा मुख्य अतिथि महोदय और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मज़ाहिर सुलतान ज़ई ने सभी को अपने उद्बोधन से लाभान्वित किया .

कार्यक्रम की झलकियाँ 
















अखबारों की नज़र से 




अकमल नईम सिद्दीक़ी, जोधपुर 
9413844624