आज 26 अगस्त शनिवार को विद्यालय में "नो बैग डे" का आयोजन किया गया । इस हेतु विभागीय निर्देशानुसार प्रत्येक कक्षा समूह द्वारा विभाग से प्राप्त गतिविधियों का आनन्द लिया और खेल खेल में शिक्षा प्राप्त की ।
कक्षा प्रथम और द्वितीय में "आओ रंगों से खेलें" और "पत्तियों को जानो थीम" पर सोनल परिहार द्वारा कक्षा में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की । प्रत्येक गतिविधि में विद्यार्थियों ने जोश खरोश से भाग लिया । विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था ।
कक्षा 8 में क्या डूबा क्या तेरा गतिविधि का आयोजन विज्ञान शिक्षिका श्रीमती किरण देवड़ा द्वारा किया गया । इस गतिविधि में कक्षा के विद्यार्थी अर्नव, दिग्विजय, ज़ीशान, अर्श अली, युवराज दिया और ऋषिता ने भाग लिया ।
इसी प्रकार कक्षा 6 में भी अध्यापिका श्रीमती वैशाली लाम्बा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने कप टेलीफोन बनाकर आपस में संवाद किया तथा इस पर चर्चा की ।
कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने श्रीमती सुप्रीति चौधरी के निर्देशन में "गुड टच और बैड टच" विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया और इस विषय से सम्बन्धित जागरूकता उत्पन्न करने वाले पोस्टरों का निर्माण किया । इसी तरह उच्च माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भी इसी विषय पर व्याख्याता श्रीमती इंदु गौड़, श्रीमती अंजु रुणवाल, श्रीमती दीपकौर जोधा, श्रीमती संगीता बोराणा, श्रीमती सीमा छंगाणी और श्रीमती सरोज खोरवाल के निर्देशन में पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया ।
इन पोस्टर्स का प्रदर्शन इंटरवेल केबाद विद्यालय के अहिंसा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया ।
अहिंसा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उप प्राचार्य श्री दौलत सिंह जोधा ने विद्यार्थियों को तम्बाकू के ख़तरों से आगाह किया तथा इस सम्बन्ध में एक डोक्यूमेंट्री का प्र्दर्शन भी किया गया । श्रीमती किरण देवड़ा तथा श्री मनीष राठौड़ ने इन्सपायर अवार्ड के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की तथा पूर्व में इन्सपायर अवार्ड प्राप्त कर चुके सफल विद्यार्थियों की डोक्यूमेंट्री भी अकमल नईम द्वारा विद्यार्थियों को दिखाई गईं । कार्यक्रम के दौरान उप प्राचार्य श्री कमल व्यास, श्री अशरफ शैख़ और व्याख्याता श्रीमती शिप्रा चौधरी तथा सुमित्रा सोनी उपस्थित थीं । अनुशासन की ज़िम्मेदारी शारीरिक शिक्षक श्री दशरथ ने निभाई । वहीं कम्प्यूटर और प्रोजेक्टर व्यवस्था श्री जितेन्द्र सिंह और फोटोग्राफी की ज़िम्मेदारी लैब असिस्टेंट श्री अजीत सिंह ने पूरी की । अंत में प्राचार्य महोदया ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी ।
कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ
विद्यालय डेस्क
26 अगस्त 2023