इंडो अमेरिकन फाउंडेशन और कोका कोला के सहयोग से चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
Friday, February 17, 2023
Wednesday, December 21, 2022
बाल वाटिका की लॉटरी संपन्न : एडमिशन पाकर विद्यार्थियों और अभिभावकों के चेहरे खिले
आज दिनांक 21 दिसंबर को स्थानीय विद्यालय में बाल वाटिका के लिए लॉटरी का आयोजन किया गया । ज्ञात रहे कि नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा विभाग के ढांचे में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। अब सरकारी स्कूलों में भी प्री प्राइमरी कक्षाएं प्रारंभ की जा रही हैं । नई शिक्षा नीति में इसका प्रावधान किया गया है। इस कक्षा को बालवाटिका नाम दिया गया है । नई शिक्षा नीति में 10+2 के स्थान पर 5+3+3+4 का प्रावधान किया गया है। शिक्षा विभाग ने भी नए प्रावधानों के आधार पर तैयारी प्रारंभ कर दी है।
इसी के तहत शहर के मध्य स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल में आज बालवाटिका की तीनों कक्षाओं क्रमश: नर्सरी, के.जी. और प्रेप अर्थात PPI, PPII और PPIII में प्रवेश के लिए विभागीय नियमानुसार अभिभावकों, विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनधियों की मौजूदगी में लॉटरी निकाली गई।
लॉटरी के माध्यम से प्रत्येक कक्षा के लिए क्रमश: 25 - 25 विद्यार्थियों का चयन किया तथा शेष आवेदनों की प्रतीक्षा सूची भी निकाली गई । जिन विद्यार्थियों को विद्यालय में प्रवेश मिला उन विद्यार्थियों और अभिभावकों के चहरे खिले हुए थे । इस अवसर पर जनप्रतिनिधि और स्थानीय पार्षद पति और समाजसेवी श्री इलियास अहमद, विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी और अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी जोधपुर शहर श्रीमती मिथिला चारण भी मौजूद थीं । इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ ने पूर्ण तत्परता और मनोयोग से सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम के दौरान मौजूद अभिभावकों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सम्पूर्ण लॉटरी प्रक्रिया की तारीफ़ की और इसे पारदर्शिता पूर्ण बताया । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों के अभिभावकों को मुबारकबाद पेश करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
विद्यालय डेस्क
कार्यक्रम की झलकियाँ और वीडियो क्लिप्स
Monday, November 14, 2022
ज़िला स्तरीय विज्ञान मेले में महात्मा गांधी स्कूल, जालोरी गेट की धूम
ज़िला स्तरीय विज्ञान मेले में महात्मा गांधी स्कूल, जालोरी गेट की धूम
14 नवम्बर 2022 प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी, विद्यालयी छात्र छात्राओं में वैज्ञानिक सोच और विज्ञान के प्रति आकर्षण उत्पन्न करने के उद्देश्य से ज़िला स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया । 9 नवम्बर से प्रारम्भ हुआ ये ज़िला स्तरीय मेला 11 नवम्बर को समाप्त हुआ। मेले का आयोजन महात्मा गांधी स्कूल बालसमंद में किया गया । इस मेले में, जोधपुर ज़िले के, ब्लॉक स्तर पर प्रथम आने वाले विद्यालयों ने भाग लिया ।
स्थानीय विद्यालय के 6 विद्यार्थियों ने ब्लाक स्तर की बाधा को पार करते हुए ज़िला स्तर पर अपनी जगह बनाई और 5 विद्यार्थियों ने कामयाबी के परचम लहराए । यही नहीं 3 विद्यार्थियों का चयन आगामी चरण के लिए भी किया गया । आगामी चरण में इन विद्यार्थियों को अपने बनाए हुए मॉडल्स का प्रदर्शन राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में करना होगा। हमें उम्मीद है कि राज्य स्तरीय मेले में भी ये छात्र अपने विद्यालय और अपने ज़िले का नाम रोशन करेंगे ।
स्थानीय विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका और बच्चों की मार्गदर्शक किरण देवड़ा ने बताया कि कुल 6 विद्यार्थियों ने इस मेले में भाग लिया था । हर्षित सोलंकी ने मेले में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । कक्षा 7 में अध्ययनरत आलिया वसीम कुरेशी के गणित मॉडल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । कक्षा 8 के वेदांग को भी अपने इनोवेटिव ट्रांसपोर्टेशन मॉडल के लिए प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । कक्षा 8 ही की सृष्टि चौहान को पर्यावरण संबंधी मॉडल के लिए तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वहीं कक्षा 7 की दिया चौहान को उसके द्वारा प्रस्तुत "हेल्थ एन्ड हाईजीन " मॉडल के लिए तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
विज्ञान मेले में विद्यालय की टीम के इस प्रदर्शन पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ़ ने बधाई दी ।
School Desk,
Wednesday, November 9, 2022
66 वीं ज़िला स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में गांधी स्कूल टीम ने प्राप्त किया दूसरा स्थान
66वीं ज़िला स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में गांधी स्कूल टीम ने प्राप्त किया दूसरा स्थान
शारीरिक शिक्षक और कोच दशरथ सिंह राठौड़ और विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई
66वीं ज़िला स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का समापन समारोह विलियम्स अकेडमी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल लाल सागर में आयोजित हुआ। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) ने 19 वर्ष आयु में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । इनके प्रशिक्षक दशरथ राठौड़ है।
जिमनास्टिक प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों को बधाई दी साथ ही इनके प्रशिक्षक तथा स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री दशरथ जी को भी साधुवाद ज्ञापित किया जिनकी ज़िद, लगन और कड़ी मेहनत ने ही बच्चों को ना केवल प्रोत्साहित किया अपितु उन्हें इस कामयाबी के लिए तैयार किया।
विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए श्री दशरथ और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई
खुशी के पल
By : School Desk
प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा और राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी व्याख्याता श्रीमान गजेन्द्र सिंह निदेशक स्तर पर सम्मानित - विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर
प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा और राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी व्याख्याता श्रीमान गजेन्द्र सिंह निदेशक स्तर पर सम्मानित - विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर
आज दिनांक 9 नवम्बर 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना +2 के लिये स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा और राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी व्याख्याता श्रीमान गजेन्द्र सिंह जी को निदेशक कार्यालय, बीकानेर में उत्कृष्ट सेवाओं और राष्ट्रीय सेवा योजना के कुशल संचालन के लिए सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय परिवार की तरफ से दोनों को मुबारकबाद पेश की गई। ये हमारे विधालय के लिये गर्व का विषय है।
वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से
वो और थे जो हार गए आसमान से
सम्मान प्राप्त करते हुए प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा
विद्यालय डेस्क
9 नवम्बर 2022
Friday, October 7, 2022
शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया
विद्यार्थियों ने कक्षा अध्यापकों का किया अभिनन्दन
आज स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस को, हर्ष और उल्लास से सेलिब्रेट किया । विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अध्यापकों का अभिनंन्दन अपने अपने ढंग से किया । इसी क्रम में कक्षा 9 बी के विद्यार्थियों ने कक्षा अध्यापक श्री अकमल नईम का अभिनन्दन किया । विद्यार्थियों ने श्री नईम का नाम लिखा हुआ केक, विद्यालय प्रभारी श्री भल्लाराम चौधरी और पुस्तकालय अध्यक्ष श्रीमती निधि भार्गव की उपस्थिति में काटा । इसके साथ ही कक्षा के विद्यार्थियों ने विद्यालय के सभी स्टाफ़ को अपनी जानिब से गिफ्ट भी प्रदान किये ।
लंच ब्रेक के पश्चात अहिंसा सभागार में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
Watch Video