Saturday, September 23, 2023

भारत को जानो प्रतोयिगिता आयोजित

        भारत को जानो प्रतोयिगिता का आयोजन भारत विकास परिषद द्वारा बी आर बिरला स्कूल में दिनांक 23सितंबर को आयोजित हुआ । इस प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया । 

स्थानीय विधालय से विद्यार्थियों को एस्कार्ट करने वाली स्थानीय विद्यालय की पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीमती निधि भार्गव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग  में मोहित विश्नोई और दिवांशी सोनी ने एवं सीनियर वर्ग में प्रिंस दाधीच और देवांशी सोनी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए ।




Sunday, August 27, 2023

विद्यालय में नो बैग डे आयोजित

आज 26 अगस्त शनिवार को विद्यालय में "नो बैग डे" का आयोजन किया गया । इस हेतु विभागीय निर्देशानुसार प्रत्येक कक्षा समूह द्वारा विभाग से प्राप्त गतिविधियों का आनन्द  लिया और खेल खेल में शिक्षा प्राप्त की ।

कक्षा प्रथम और द्वितीय में "आओ रंगों से खेलें" और "पत्तियों को जानो थीम" पर सोनल परिहार द्वारा कक्षा में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की । प्रत्येक गतिविधि में विद्यार्थियों ने जोश खरोश से भाग लिया । विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था ।



कक्षा 8 में क्या डूबा क्या तेरा गतिविधि का आयोजन विज्ञान शिक्षिका श्रीमती किरण देवड़ा द्वारा किया गया । इस गतिविधि में कक्षा के विद्यार्थी अर्नव, दिग्विजय, ज़ीशान, अर्श अली, युवराज दिया और ऋषिता ने भाग लिया ।

   








इसी प्रकार कक्षा 6 में भी अध्यापिका श्रीमती वैशाली लाम्बा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने कप टेलीफोन बनाकर आपस में संवाद किया तथा इस पर चर्चा की । 

  कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने श्रीमती सुप्रीति चौधरी के निर्देशन में "गुड टच और बैड टच" विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया और इस विषय से सम्बन्धित जागरूकता उत्पन्न करने वाले पोस्टरों का निर्माण किया । इसी तरह उच्च माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भी इसी विषय पर व्याख्याता श्रीमती इंदु गौड़, श्रीमती अंजु रुणवाल, श्रीमती दीपकौर जोधा, श्रीमती संगीता बोराणा, श्रीमती सीमा छंगाणी और श्रीमती सरोज खोरवाल के निर्देशन में पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया ।




     इन पोस्टर्स का प्रदर्शन इंटरवेल केबाद विद्यालय के अहिंसा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया । 

अहिंसा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उप प्राचार्य  श्री दौलत सिंह जोधा ने विद्यार्थियों को तम्बाकू के ख़तरों से आगाह किया तथा इस सम्बन्ध में एक डोक्यूमेंट्री का प्र्दर्शन भी किया गया । श्रीमती किरण देवड़ा तथा श्री मनीष राठौड़ ने इन्सपायर अवार्ड के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की तथा पूर्व में इन्सपायर अवार्ड प्राप्त कर चुके सफल विद्यार्थियों की डोक्यूमेंट्री भी अकमल नईम द्वारा विद्यार्थियों को दिखाई गईं । कार्यक्रम के दौरान उप प्राचार्य श्री कमल व्यास, श्री अशरफ शैख़ और व्याख्याता श्रीमती शिप्रा चौधरी तथा सुमित्रा सोनी उपस्थित थीं । अनुशासन की ज़िम्मेदारी शारीरिक शिक्षक श्री दशरथ ने निभाई । वहीं कम्प्यूटर और प्रोजेक्टर व्यवस्था श्री जितेन्द्र सिंह और फोटोग्राफी की ज़िम्मेदारी लैब असिस्टेंट श्री अजीत सिंह ने पूरी की । अंत में प्राचार्य महोदया ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी ।

कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ 













विद्यालय डेस्क 

26 अगस्त 2023

    

NO BAG DAY Activities 26 Aug 2023 by Class 7

Today NO BAG DAY was held in MGG School. The theme was "Making a telephone using deposable cups and thread" and to learn and discuss about the various theories regarding tele-communication. Students of Class7 made a telephone using cups and thread and tested its effectiveness in communication. They also discussed about the theory behind it. 

    Rajan chouhan, Mohit Bishnoi, Varsha Parihar, Sonakshi Parihar, Arzoo and Alveera participated actively in this activity. The class Teacher Mr Premaram Also Discussed about the harmfull effects of Smoking and chewing Tobacco. Students also made some posters regarding awareness about the harmfull effects of Tobacco.








School Desk
26 Aug 2023


NO BAG DAY ACTIVITIES 26 AUGUST 2023



Today NO BAG DAY was celebrated in MGG School. The whole day students performed several activities, as directed by the Department of Education. The theme for Class Third to Fifth was Hand washing and cleanliness. The Class teacher of class third Mrs Khushbu Parihar demonstrated the correct procees of hand washing recommended by WHO. The students also took part in poster making competition.    



Hand Washing Awareness


Jayesh, pranav and Aatif





Anas, Shejan and Yudhav






















Mo Fardeen


Aaliya, chetna and Reene



Saksham soni, Aatif khan and Nafees






 School Desk

 26 aug 2023




Saturday, August 5, 2023

विद्यालय में नो बैग डे का आयोजन : विद्यार्थियों को गुड टच और बैड टच के प्रति किया जागरुक

आज दिनांक 5 अगस्त 2023 को स्थानीय विद्यालय में नो बैग डे का आयोजन किया गया । 

        इस क्रम मे विद्यालय के अंहिसा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया गया । विभागीय आदेश की अनुपालना में बच्चो को गुड टच और बैड टच की जानकारी चिकित्सा विभाग से डाक्टर हिना आफताब ने प्रदान की । डाक्टर हिना ने पी.पी.टी. के माध्यम से बच्चो को बड़े ही प्रभावी और मनोरंजक ढंग से गुड टच और बैड टच की जानकारी दी और ये भी बताया कि किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार स्वंय को सेफ ज़ोन मे ले जाना चाहिये ।






        कार्यक्रम का संचालन मनीष राठौड़ ने किया । इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी अकमल नईम  भी उपस्थित थे । तकनीकी सपोर्ट कम्पयूटर अनुदेशक जितेन्द्र सिह और अजीत का रहा । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती नविता गुप्ता ने की तथा उप प्राचार्य श्री दोलत सिंह जोधा ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम मॅ स्थानीय विद्यालय के समस्त शिक्षक भी उपस्थित थे।



विद्यालय डेस्क