आज दिनांक 5 अगस्त 2023 को स्थानीय विद्यालय में नो बैग डे का आयोजन किया गया ।
इस क्रम मे विद्यालय के अंहिसा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया गया । विभागीय आदेश की अनुपालना में बच्चो को गुड टच और बैड टच की जानकारी चिकित्सा विभाग से डाक्टर हिना आफताब ने प्रदान की । डाक्टर हिना ने पी.पी.टी. के माध्यम से बच्चो को बड़े ही प्रभावी और मनोरंजक ढंग से गुड टच और बैड टच की जानकारी दी और ये भी बताया कि किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार स्वंय को सेफ ज़ोन मे ले जाना चाहिये ।
कार्यक्रम का संचालन मनीष राठौड़ ने किया । इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी अकमल नईम भी उपस्थित थे । तकनीकी सपोर्ट कम्पयूटर अनुदेशक जितेन्द्र सिह और अजीत का रहा । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती नविता गुप्ता ने की तथा उप प्राचार्य श्री दोलत सिंह जोधा ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम मॅ स्थानीय विद्यालय के समस्त शिक्षक भी उपस्थित थे।
विद्यालय डेस्क