Sunday, December 13, 2020

संयुक्त निदेशक (प्रा० शिक्षा) द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण

 संयुक्त निदेशक (प्रा० शिक्षा) द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण 

आज दिनांक 12 दिसम्बर 2020 को संयुक्त निदेशक (प्रा० शिक्षा), बीकानेर, श्रीमान शिवप्रसाद जी ने स्थानीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया । ये निरीक्षण विशेष रूप से, विद्यालय में संचालित स्माईल 2.0  कार्यक्रम, की व्यवस्थाओं और इसके नियमित तथा प्रभावी संचालन की जांच के लिए किया था ।  


निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने स्माईल 2.0 से संबंधित संधारित किये जाने वाले समस्त दस्तावेजों यथा कालिंग रजिस्टर, अध्यापक डायरी, होमवर्क रजिस्टर तथा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के पोर्टफोलियो आदि निरीक्षण दल के सम्मुख प्रस्तुत किये तथा विद्यालय स्टाफ के द्वारा किये जा रहे व्यवस्थित कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की जिसकी निरीक्षण दल द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई । निरीक्षण दल द्वारा आज कॉल किये गए बच्चों में से कुछ बच्चों को कॉल करके कालिंग का सत्यापन भी किया 



इसके अतिरिक्त विद्यालय स्टाफ द्वारा निर्मित TLM सामग्री तथा व्यवस्थित कम्प्यूटर लैब का निरीक्षण भी करवाया गया 
। उच्च माध्यमिक कक्षाओं में भी स्माईल कार्यक्रम संचालन के सम्बन्ध में दल ने जानकारी प्राप्त की तथा विषयाध्यापकों से इस सम्बन्ध में वार्ता की । 



निरीक्षण दल ने आगंतुक रजिस्टर में विद्यालय की गतिविधियों तथा विद्यालय स्टाफ के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनी की 



  
 रिपोर्ट : अकमल नईम सिद्दीक़ी 
दिनांक : 12 दिसंबर 2020